6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RAILWAY–यात्री सहयोगी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की करेंगे सहायता

- महिला यात्रियों की जांच व सहायता के लिए महिला टीटीई की नियुक्ति- कोविड परिस्थितियों में यात्रियों को भीड़ से बचाने व सहायता के लिए नई पहल

less than 1 minute read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Nov 15, 2020

RAILWAY--यात्री सहयोगी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की करेंगे सहायता

RAILWAY--यात्री सहयोगी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की करेंगे सहायता

जोधपुर।
कोविड परिस्थितियों में रेलवे ने यात्रियों को भीड़ से बचाने व उनकी सहायता के लिए कदम उठाया गया है। जोधपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रा सहयोगी की शुरुआत की गई है। जोधपुर मंडल रेल प्रबन्धक सुश्री गीतिका पाण्डेय ने रेलवे स्टेशन पर विभिन्न व्यवस्थाओं को बढाने के लिए यह कदम उठाया है । जोधपुर रेल मंडल के टिकट चैकिंग स्टाफ की एक टीम को विशेष तौर पर यात्रियों में कोविड अनुरुप व्यवहार की पालना कराने, इसके लिए पर्याप्त सहायता करने व सेवाएं देने के लिए रेलवे स्टेशन के दोनों प्रवेश द्वार पर यात्री सहयोगी के तौर पर नियुक्त किया गया है। यात्री सहयोगी यात्रियों के बीच निर्धारित दूरी बनाए रखने, प्रवेश के लिए कतार बनाने, प्रवेश से पहले यात्रियों के सामान और हाथों के सेनिटाइजेशन को सुनिश्चित किया जा रहा है। महिला यात्रियों की सहायता व जांच के लिए अलग लाइन की व महिला टीटीई नियुक्त की गई है।
--
प्रवेश पर सामान और हाथ सेनिटाइज करने, टिकट की जांच, यात्री के मोबाइल फ ोन में आरोग्य सेतु एप को सुनिश्चित करने के अलावा यात्री को निर्धारित कोच तक पहुंचने के लिए सुविधाजनक मार्ग बता रहे है। किसी यात्री को कोविड सुरक्षा संबंधी मास्क, सेनिटाइजर आदि जरुरत होने पर यात्री को स्टेशन पर स्थित स्टॉल के संबंध में जानकारी भी दे रहे है।
गोपाल शर्मा, मण्डल प्रवक्ता
जोधपुर