19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्राइम फाइल : आत्महत्या और विवाद में हुए हमले की इन घटनाओं ने दहलाया जोधपुर

मां की नजर कमरे में फंदे पर लटके पुत्र पर पड़ी तो उसने तुरंत फंदा काटकर उसे नीचे उतारा और एमडीएम अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान रात को उसकी मृत्यु हो गई।

2 min read
Google source verification
commit suicide

boy commits suicide, suicide in jodhpur, fight in jodhpur, jodhpur crime news, jodhpur news, jodhpur news in hindi

बीए द्वितीय वर्ष के छात्र ने फंदा लगाया
जोधपुर. प्रतापनगर थानान्तर्गत सूंथला में गजानंद कॉलोनी स्थित मकान के कमरे में बीए द्वितीय वर्ष के छात्र ने साड़ी से फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम करवा शव परिजन को सौंपा। एसआइ जसराज चौधरी के अनुसार गजानंद कॉलोनी निवासी द्वितीय वर्ष के छात्र शुभम (21) पुत्र पवनकुमार पारीक मंगलवार दोपहर पंखे पर साड़ी से फंदा लगाकर लटक गया। कमरे का दरवाजा खुला था। मां की नजर कमरे में फंदे पर लटके पुत्र पर पड़ी तो उसने तुरंत फंदा काटकर उसे नीचे उतारा और एमडीएम अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान रात को उसकी मृत्यु हो गई। इस संबंध में बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली। परिजन की तरफ से मर्ग दर्ज करने के बाद पोस्टमार्टम करवा शव सुपुर्द किया गया। फिलहाल आत्महत्या का कारण पता नहीं लग पाया है। मृतक के सीने पर पायल नाम लिखा था।

-----------

सीढिय़ों से गिरे युवक का दम टूटा
मण्डोर थानान्तर्गत आठ मील पर बड़ली मंडावता स्थित सेंड स्टोन की फैक्ट्री में सीढिय़ों से गिरने से एक युवक का दम टूट गया। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम करवा शव परिजन को सौंपा। पुलिस के अनुसार मूलत: धौलपुर हाल बड़ली मंडावता निवासी राधे (31) पुत्र तोलाराम जाटव सेंड स्टोन की फैक्ट्री में काम करता था। वह मंगलवार देर रात छत की सीढिय़ों से गिर गया। उसे गम्भीर चोटें आईं। साथी श्रमिक उसे लेकर मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचे, जहां कुछ देर बाद इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

-----------

डांस के दौरान विवाद, सिर पर बोतल मारी
रातानाडा थानान्तर्गत डिफेंस लैब रोड स्थित होटल में नववर्ष की पूर्व संध्या पर डांस के दौरान दो युवकों के टकराने से उपजे विवाद में दो युवकों के सिर पर बोतल से वार कर दिया। रातानाडा थाने गैर इरादतन हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। एसआइ नेतराम के अनुसार पाल लिंक रोड पर राजीव गांधी कॉलोनी निवासी असलम पुत्र नब्बू खान और उसका मित्र कार्तिकेय नववर्ष की पूर्व संध्या पर डिफेंस लैब रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में गए थे। वहां डांस के दौरान वो सूरज भाटी से टकरा गए जिससे भाटी गिर गया। इस बात को लेकर आरोपी झगड़े पर उतारू हो गए। विवाद बढऩे पर आरोपियों ने शराब की बोतल उठाई और असलम व कार्तिकेय के सिर पर मार दी। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। घायल असलम ने मंगलवार रात सूरज भाटी, प्रहलाद, विजय आदि के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया। आरोपियों की तलाश की जा रही है।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग