जोधपुर।
वीर दुर्गादास राठौड़ ओवरब्रिज (Veer Durgadas Rathore overbridge) के ऊपर मोपेड के दीवार से टकराने के बाद अनियंत्रित होने से एक श्रमिक मंगलवार शाम सिर के बल नीचे गिरा और उसकी मौत (A young man died after fell off the overbridge in Jodhpur) हो गई। भगत की कोठी थाना पुलिस ने शव मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है।
थानाधिकारी सुनील चारण ने बताया कि मूलत: बिहार हाल एयरफोर्स क्षेत्र में अफसर मैस के पास निवासी अरविंद पटेल 19 वीर दुर्गादास राठौड़ ओवरब्रिज से नीचे गिरा है। उसका सिर फट गया। खून बहने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। शव मोर्चरी में रखवाया गया है। जांच की जा रही है।
बतौर पेंटर अरविंद पटेल धुलण्डी पर मेडिकल कॉलेज के पास ज्यूस बनाने का काम करने वाले अपने परिचितों के पास आया था। उसका भाई भी साथ था। होली मनाने के बाद वो ज्यूस बनाने वाले परिचित की मोपेड लेकर अकेला ही निकल गया। वहां से वो वीर दुर्गादास राठौड़ ओवरब्रिज से होकर निकलने लगा। रेलवे लाइन के ऊपर से क्रॉस होने के बाद संभवत: मोपेड पुल की दीवार से टकराने लगी। जिससे वह अनियंत्रित हो गई और तेज रफ्तार की वजह से वह पुल की दीवार से नीचे जा गिरा। सिर फट गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के भाई को सूचित किया है। मृतक पेंटर था और एक फैक्ट्री में काम करता था।