31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Youth Adda : शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसी समस्याओं का हो समाधान

यूथ अड्डा : युवाओं ने क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर रखी अपनी बात

2 min read
Google source verification

जोधपुर। सरकार बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति का वोट मूल्यवान होता है। ऐसे में युवा मतदाता के एक वोट से सरकार बनती और बिगड़ती है। प्रत्येक युवा को निष्पक्ष तरीके से मतदान करना चाहिए और राष्ट्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। यह बातें सोमवार को पत्रिका की ओर से राइकाबाग क्षेत्र में आयोजित यूथ अड्डा कार्यक्रम में युवाओं ने कही। धीरज पंवार ने कहा कि रोजगार और शिक्षा दो बड़े विषय हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य, रोजगार और शिक्षा को लेकर सरकार को विशेष योजना बनानी चाहिए। कई गांव में आज भी पानी और कच्ची सड़कों की समस्या है। अतिक्रमण की वजह से भी काफी परेशानी होती है। यातायात व्यवस्था भी एक बड़ी समस्या है।

उद्योगों को बढ़ावा देने की जरूरत

हितेश गहलोत ने कहा कि जिले में छोटे-छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने की जरूरत है। मैं ऐसे प्रत्याशी को वोट दूंगा जिसके पास युवाओं को बढ़ावा देने को लेकर विशेष योजना हो। उसके पास हर एक वर्ग के लिए विजन हो। चुनाव पांच साल में एक बार आता है, इसलिए सोच समझकर मतदान करूंगा। वहीं डिम्पल ने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार एवं किसानों के लिए बेहतर योजनाएं होनी चाहिए। गर्मी में पानी की भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। बारिश के समय कच्ची सड़क परेशान करती है। इन सभी मुद्दों पर ध्यान देने वाले प्रत्याशी को मेरा वोट जाएगा। क शिश बोली कि किसी भी देश के विकास के लिए स्वस्थ लोकतंत्र का होना आवश्यक है। प्रत्याशी को व्यापार को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक कदम उठाना चाहिए। निर्मल शर्मा बोले कि सरकारी अस्पतालों में मरीजों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसका समाधान करना बहुत जरूरी है। अजयसिंह कहते है कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार प्रमुख मुद्दें हैं। शिक्षा में भी अभी काफी कोर्स ऐसे हैं जिनकी सुविधा हमारे यहां नही है। अंत में शशांक ने अपनी बात रखते हुए कहा कि ऐसे प्रत्याशी को अपना मत दे जो सभी लोगों के लिए उपलब्ध रहे। चुनाव जितने के बाद भी वह अपने मतदाताओं को पास जाए और समस्या समाधान करे।