28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेकिंग के साथ युवा कर रहे पर्यावरण संरक्षण

ग्रुप में डॉक्टर, इंजीनियर, बिजनेसमैन, स्टूडेंट्स सहित अनेक युवा शामिल

less than 1 minute read
Google source verification
ट्रेकिंग के साथ युवा कर रहे पर्यावरण संरक्षण

ट्रेकिंग के साथ युवा कर रहे पर्यावरण संरक्षण

जोधपुर. शहर के युवा एडवेंचर गतिविधियों के साथ अपने शौक को पूरा करने के साथ पर्यावरण संरक्षण भी कर रहे हैं। मल्टी टास्किंग एक्टिविटीज को पसंद करने वाले युवाओं का ग्रुप ट्रेकिंग के साथ पेड़-पौधे लगाकर पर्यावरण की सेवा भी कर रहे हैं। ग्रुप के सचिव भूपेन्द्र जोशी बताते हैं कि ग्रुप से जुडऩे के लिए किसी प्रकार का शुल्क या औपचारिकता की जरूरत नहीं है।

युवाओं का उद्देश्य प्रकृति से जुड़ाव, पर्यावरण संरक्षण से जुड़े मुद्दों पर काम करना और स्वस्थ रहने की विभिन्न गतिविधियों में भागीदारी निभाना है। इसमें पहाड़ों पर टे्रकिंग प्रमुख है। गुप के सदस्य प्रत्येक रविवार को शहर की अलग-अलग पहाडि़यों पर ट्रेकिंग करते हैं। ये युवा शहर के बाहर भी ट्रेकिंग कर चुके है। ग्रुप में समाज के विभिन्न वर्गो के युवा जुड़े हुए है। इनमें डॉक्टर, इंजीनियर, स्पोट्र्समैन, युवा उद्यमी, स्टूडेन्ट्स आदि शामिल है।

प्राचीन जल स्त्रोतों की साफ-सफाई
स्वच्छ भारत अभियान, जल स्वावलंबन योजना से ये युवा टीम प्राचीन जल स्त्रोतों की साफ-सफाई, उनकी देखभाल के कार्य में भी लगी हुई है। अब तक चांदपोल क्षेत्र में पुन्यानाड़ी, गुगु नाड़ी, मसाना (श्मसान) नाड़ी आदि की सफाई की और उनकी देखभाल भी कर रहे है। युवा टीम पर्यावरण संरक्षण में भी सक्रिय है। शहर में काफी जगहों पर पौधरोपण व उनकी देखभाल का काम कर रहे हैं। पशु-पक्षियों को बचाने और उनकी देखभाल का काम कर रहे है।

वर्ल्ड ट्रेकर्स ग्रुप से जुड़े हुए
शहर में पिछले करीब ४० वर्षो से वल्र्ड ट्रेकर्स ग्रुप सक्रिय है। जिसको खींवराज गुर्जर संचालित कर रहे हैं। इस ग्रुप के मार्गदर्शन में भी ट्रेकिंग के कई सेशन्स में भाग ले चुके हैं।

Story Loader