जोधपुर.
युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाकर विरोध प्रदर्शन किया। बेरोजगार युवाओं ने मेला बाजार लगाया। बाजार में चाय की स्टाल, पकोड़े की दुकान, सैंडविच इत्यादि स्टॉल लगाकर विरोध दर्ज करवाया। स्टॉल पर लिखा कि इंजीनियर पकौड़े वाला, एमबीए सब्जी वाला और एमबीबीएस डॉक्टर चाय वाला जैसी स्टॉल लगाई। युवा कांग्रेस जोधपुर देहात के जिलाध्यक्ष रामनिवास बुद्धनगर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के सारे नेताओं ने 2 करोड लोगों को रोजगार देने का वादा किया था, परंतु स्थिति यह है कि आज बेरोजगारी आसमान छू रही है। पूर्व महासचिव इलियास मोहम्मद,प्रदेश सचिव योगेश कच्छावा, इलियास मोहम्मद, पार्षद प्रतिनिधि हकीम खान मारवाड़,श्रवण बावरला, भरत खेड़ी, छात्र नेता पुखराज विश्नोई सहित कई नेता मौजूद थे।