जोधपुर। राज्य सरकार और एमबीएम विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों के लिए जॉब फेयर (रोजगार मेले) का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. अजय शर्मा ने कहा कि जॉब फेयर से एमबीएम विवि राजस्थान के तकनीकी युवा वर्ग के प्रति अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वाहन कर रहा है। फेयर में विशिष्ट अतिथि सेवाराम कंसारा ग्रुप के उपाध्यक्ष कैलाश एन कंसारा ने कहा कि विद्यार्थियों को अपनी सोच में बदलाव लाना पड़ेगा और इंजीनियरिंग की डिग्री के साथ-साथ स्वयं के उद्यम स्थापित करने के बारे में सोचना होगा। इसके लिए पढाई के साथ उद्योग क्षेत्र का अनुभव लेने के लिए विजिट करनी चाहिए। जिससे उद्योगों की जानकारी एवं कंसल्टेंसी के कार्य में अपग्रेडेशन हो सके।
125 से ज्यादा विद्यार्थियों ने लिया भाग
फेयर में 125 से ज्यादा विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया। वहीं 80 से भी ज्यादा विद्यार्थियों ने साक्षात्कार दिया। सबसे उच्चतर पैकेज 6 लाख का रहा, जो इरकॉन कंपोजिट्स तथा सनसिटी स्टील्स ने दिया। इसके अतिरिक्त एग्लो केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड, केमिकल्स एंड मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड, क्वालिटेक सॉल्यूशन, श्रीराम इंटरनेशनल जैसी कंपनियों ने जॉब फेयर में भाग लिया है। डॉ. जयश्री वाजपेयी एवं प्रो. अरविंद कुमार वर्मा के नेतृत्व में डॉ. कैलाश चौधरी, अभिषेक गौड़, कीर्ति व्यास, अभिषेक, अभिनव, जयवर्धन, बंशीधर, राजीव सहित विद्यार्थियों ने फेयर में सहयोग किया। जॉब फेयर की श्रृंखला में तीसरा फेयर 3 मई को आयोजित किया जाएगा। इसके लिए बीई, एमई के इंजीनियरिंग विद्यार्थी 2 मई तक अपना पंजीकरण करवा सकते है।