12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवाचार्य शास्त्री ने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात

भोपालगढ़. क्षेत्र के रतकुडिय़ा भाकर स्थित लोकसंत सद्गुरु भोलाराम महाराज की देवरीधाम के उत्तराधिकारी युवाचार्य संत रामदास शास्त्री ने सोमवार को वाराणसी

2 min read
Google source verification
Yuvacharya Ramdas Shastri Meets CM Yogi Adityanath

युवाचार्य शास्त्री ने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात

भोपालगढ़. उपखण्ड क्षेत्र के रतकुडिय़ा भाकर स्थित लोकसंत सद्गुरु भोलाराम महाराज की देवरीधाम के उत्तराधिकारी युवाचार्य संत रामदास शास्त्री ने सोमवार को वाराणसी में मगहर स्थित कबीरधाम में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।

इस दौरान शास्त्री ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देवरीधाम का परिचय देने के साथ ही देवरीधाम की ओर से संचालित कार्यक्रमों व अन्य सामाजिक व धार्मिक क्रियाकलापों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्हें देवरीधाम आने का न्योता भी दिया। जिस पर मुख्यमंत्री ने जल्दी ही देवरीधाम आने का कार्यक्रम बनाने का आश्वासन दिया।
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के दौरान देवरीधाम के उत्तराधिकारी युवाचार्य संत रामदास शास्त्री ने उन्हें देवरीधाम के माध्यम से चलाए जा रहे विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों एवं सामाजिक अभियानों के साथ ही गौशाला के संचालन एवं अन्य सामाजिक व धार्मिक गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इसके साथ ही उन्होंने लोकसंत सद्गुरु भोलाराम महाराज की जीवनी और उनकी तपस्या के साथ ही यहां आने वाले श्रद्धालुओं के सैलाब के संबंध में भी जानकारी दी और इसके साथ-साथ उन्होंने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से देवरीधाम आगमन का भी न्योता दिया। जिस पर मुख्यमंत्री योगी ने शीघ्र ही देवरीधाम आने का कार्यक्रम बनाने को लेकर भरोसा दिया। इस मौके पर उनके साथ काशी कबीर चौरामठ के पीठाधीश्वर महंत आचार्य विवेकदास साहेब समेत कई साधु संत एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।


योगी ने जताई इच्छा
देवरीधाम के उत्तराधिकारी युवाचार्य संत रामदास शास्त्री के द्वारा की गई मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं देवरीधाम आने की इच्छा जताई और साथ ही साथ उन्होंने उत्सुकतापूर्वक लोकसंत सद्गुरु भोलाराम महाराज के जीवन परिचय एवं उनके परचों के बारे में जानकारी प्राप्त की।

इस दौरान शास्त्री ने देवरीधाम पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एवं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई राजनेताओं के आने-जाने एवं राज्यसभा सांसद रामनारायण डूडी के पर प्रयासों से देवरीधाम के विकास के लिए करवाए गए विकास कार्यों के साथ ही देवरी धाम पर नियमित रूप से आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों व बरसी महोत्सव के बारे में भी जानकारी दी।