नगर के साथ-साथ जिले में भी रोजाना हजारों लोग सार्वजनिक स्थानों पर धुएं के छल्ले उड़ाकर निमयों को बूझा रहे हैं, लेकिन जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा इस पर आज तक कार्रवाई नहीं की। कार्रवाई केवल शराब तक सीमट चुकी है। जिला मुख्यालय कवर्धा की बात की जाए तो कलेक्ट्रेट, जिला न्यायालय, जिला अस्पताल, तहसील, अनुविभागीय अधिकारी और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के आसपास ही बड़ी संख्या में हॉटल व चाय दुकान मौजूद हैं, जहां सुबह से देर रात तक लोग सिगरेट सुलगाकर अन्य लोगों को भी बीमार करने पर तुले हैं। साथ ही निमयों का पालन भी नहीं कर रहे। इसमें प्रशासन की भी सुस्त नजर आ रही है। बस स्टैण्ड, चाय दुकान, होटल, पार्क, ढाबा आदि स्थानों पर लोग इसलिए बेफिक्र होकर बीड़ी-सिगरेट पीते है क्योंकि उनको धूम्रपान करने से रोकने वाले कोई नहीं है। जिस तरह यातायात नियमों के तहत अभी जिलेभर में लगातार कार्रवाई हो रही है वही कार्रवाई इसके लिए भी आवश्यक है।