26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए साल में यहां ले बर्फ की चादर के साथ जलप्रपात मजा

नए साल का पहला दिन प्रकृति की गोद में बिताना चाहते हैं, तो वनांचल स्थित चिल्फीघाटी बेहतर जगह है

2 min read
Google source verification

image

Chandu Nirmalkar

Dec 28, 2015

With ice sheet falls

With ice sheet falls

कवर्धा.
नए साल का पहला दिन प्रकृति की गोद में बिताना चाहते हैं, तो वनांचल स्थित चिल्फीघाटी बेहतर जगह है। मौजूदा समय में यहां बर्फ की हल्की परत देखी जा रही है। नए साल में मौज-मस्ती के लिए यहां से महज तीन किमी दूर सरोधादादर भी स्थित है। इसके ठीक नजदीक बैगा रिसोर्ट और पीड़ाघाट रिसोर्ट बना है, जो पर्यटन के लिहाज से बहुत ही खूबसुरत जगह है। शहर के कोलाहल से दूर और प्रकृति के बीच नया साल मनाने के लिए काफी अच्छा माहौल उपलब्ध होगा।


रानीदहरा जलप्रपात

बोड़ला से 10 किलोमीटर दूर रानीदहरा जलप्रपात पर्यटकों के लिए महत्वपूर्ण स्थान माना जाता है। रानीदहरा के नाम से ही इसकी सुंदरता झलकती है। इसके नाम का अर्थ पहाड़ों की रानी होता है। रानीदहरा में पहाड़ी से निरंतर पानी झरता रहता है, जो पर्यटकों को आकर्षण का केंद्र हैं। यहां पहुंचने के लिए बोड़ला से पक्की सड़क बनी हुई है। जिसके चलते पर्यटकों की संख्या में बढ़ रही है। पहाड़ी से झर-झर बहता झरना कर्णप्रिय लगता है। यह आसपास वातावरण काफी शांत है, जिसके चलते झरने की ध्वनि साफ सुनाई देती है।


दुरदुरी जलप्रपात

भोरमदेव अभयारण्य में सुंदर घाटियां और पहाड़ स्थित है। इसके पूर्वी भाग में दुरदुरी नाला जलप्रपात है। यह कवर्धा जिले की जीवनदायिनी कही जाने वाली संकरी नदी का उद्गम स्थल है। कल-कल बहती पानी की धार लोगों को सहज ही आकर्षित करता है। दुरदुरी नाला जलप्रपात से पानी कुछ दूरी तक अभयारण्य के अंदर बहती है। दुरदुरी जलप्रपात का पानी अभयारण्य में रहने वाले वन्यप्राणियों के लिए अमृत है। कवर्धा शहर से होते हुए दुरदुरी जलप्रपात का पानी शिवनाथ नदी में मिल जाती है। दुरदुरी नाला के अलावा फेन और हलोन नदियों का उद्गम भी भोरमदेव अभयारण्य के अंदर ही हुई है।


चरणतीरथ

बोड़ला से लगभग 30 किमी दूर ग्राम तरेगांव में चरणतीरथ पर्यटन स्थित है। यदि आप नए साल मनाने के लिए धार्मिक स्थल की खोज कर रहे हैं, तो चरणतीरथ उस पर खरा उतरती है। कहा जाता है कि चरणतीरथ में भगवान श्रीराम की चरणपादुका है, इसके ऊपर चट्टानों से पानी रिसकर गिरता रहता है। यही वजह है कि इसे चरणतीरथ का नाम दिया गया। नए साल का स्वागत करने और मनोरंजन के लिए अच्छी जगह है। पर्यटन के रूप में विकसित भी किया जा रहा है। यहां घूमने आए राजिम के प्रकाश वर्मा ने बताया कि काफी दिनों से यहां के बारे में सुन रखा था, आज आने का मौका मिल गया। मुझे यहां आत्मिक शांति मिली है।