बोड़ला से लगभग 30 किमी दूर ग्राम तरेगांव में चरणतीरथ पर्यटन स्थित है। यदि आप नए साल मनाने के लिए धार्मिक स्थल की खोज कर रहे हैं, तो चरणतीरथ उस पर खरा उतरती है। कहा जाता है कि चरणतीरथ में भगवान श्रीराम की चरणपादुका है, इसके ऊपर चट्टानों से पानी रिसकर गिरता रहता है। यही वजह है कि इसे चरणतीरथ का नाम दिया गया। नए साल का स्वागत करने और मनोरंजन के लिए अच्छी जगह है। पर्यटन के रूप में विकसित भी किया जा रहा है। यहां घूमने आए राजिम के प्रकाश वर्मा ने बताया कि काफी दिनों से यहां के बारे में सुन रखा था, आज आने का मौका मिल गया। मुझे यहां आत्मिक शांति मिली है।