21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IED बम डिफ्यूज करते समय एक जवान घायल, सर्चिग टीम में मची खलबली

Naxal Attack : कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पानीडोबीर जंगल में पाइप आईईडी बम नष्ट करते समय एक जवान घायल हो गया।

2 min read
Google source verification
IED बम डिफ्यूज करते समय एक जवान घायल, सर्चिग टीम में मची खलबली

IED बम डिफ्यूज करते समय एक जवान घायल, सर्चिग टीम में मची खलबली

कांकेर। Naxal Attack : कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पानीडोबीर जंगल में पाइप आईईडी बम नष्ट करते समय एक जवान घायल हो गया। इस घटना के बाद सर्चिग टीम में खलबली मची रही। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेन्टर रेफर किया गया है। इस घटना की खबर लगते ही पुलिस विभाग के आला अधिकारी अस्पताल पहुंचकर जवान के स्वास्थ्य की जानकारी लेकर अन्य जवानों की जानकारी लेने में लगे रहे। वहीं,गश्त में शामिल रहे अन्य जवान सकुशल हैं। घटना की पुष्टि पुलिस कप्तान दिव्यांग पटेल ने की है। उनका कहना था कि जवान को मामूली चोटे आई है। बेहतर इलाज के लिए हायर सेन्टर रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें : IND Vs AUS T-20 : आस्ट्रेलियन बॉलरों के पहले बस्तर के उभरते गेंदबाजों का सामना करेगी भारतीय टीम..

जानकारी के अनुसार बुधवार को डीआरजी व बीएसएफ की संयुक्त टीम कोयलीबेड़ा क्षेत्र पानीडोबीर की जंगल की ओर माओवादी गश्त पर निकले थे। सर्चिंग के दौरान पता चला कि पानीडोबीर के जंगल में माओवादियों ने आईईडी लगाया है। सूचना पर संयुक्त टीम घटना स्थल पहुंचकर जांच किया तो पाईप आईईडी बम बरामद किया।

बीडीएस टीम की सहायता से आईईडी पाइप बम को जंगल में नष्ट कर रहे थे कि अचानक आईईडी में लगा स्प्लिंटर जवान के कान के पास लगा। जिससे जवान जानकी राम दुग्गा घायल हो गया। इस घटना के बाद साथ में रहे अन्य टीम ने जवान को प्राथमिक उपचार करवाकर इसकी जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दी। अधिकारियों के निर्देश के बाद घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए हायर सेन्टर रेफर किया गया है। इधर अन्य जवान सुरक्षित कैंप पहुंच गए थे। उल्लेंखनीय हो कि माओवादी इन दिनों अंतिसंवेदनशील क्षेत्रों में बैनर, पोस्टर लगाकर पीएलजीए की 23 वीं वर्ष गांठ 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक मनाने का प्रचार कर रहे हैं। विदित हो कि सोमवार को छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के ग्राम मारबेड़ा में माओवादियों ने बैनर-पोस्टर लगाया था। बैनर में नक्सलियों ने एक ब्लूटूथ डिवाइस को सेट किया था।

यह भी पढ़ें : इस गांव में गरीबी इतनी ज्यादा की युवतियां नहीं करना चाहती शादी, एक का हुआ विवाह, वह दुल्हन भी लौटी

पुलिस के जवानों ने सर्चिग के दौरान ब्लूटूथ से एक किलोमीटर की दूरी पर आईईडी जवानों ने बरामद किया,जिसके बाद उसे निष्क्रिय कर दिया गया। 23 नवंबर को कांकेर के पीव्ही 91 के पास चितरंजन नगर गांव में माओवादियों ने टावर में बैनर लगाए थे।

सूचना पर जब सुरक्षा बल के जवान पहुंचे तो उन्हें वायर लगा एक डिवाइस दिखा,जो बाद में ब्लूटूथ स्पीकर निकला,लेकिन वह आईईडी नहीं था।