
तहसील भवन
Chhattisgarh news: कांकेर शहर की पुरानी कचहरी का पुराना भवन इन दिनों नशेड़ियों का अड्डा बन गया है। शाम होते यहां शराबियों की महफिल सज रही है। असामाजिक तत्वों का जमावड़ा हो रहा है। शहर के बीचों बीच होने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। यहां पर आने वाले और कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रोज शराब की बोतलों को साफ कर काम शुरू करते हैं।
तहसील कार्यालय के कर्मचारी प्रशांत ठाकुर ने बताया कि एक समय में यहां पर कचहरी कार्यालय लगता था। प्रतिदिन कई अधिकारियों का आना जाना लगा रहता था, उस समय यहां पर साफ सफाई और कई प्रकार की व्यवस्थाएं थी, लेकिन अब यह भवन खंडहर हो गया है। यहां पर रोज शाम नशेड़ियों की महफिल सज रही है। शाम होते यहां पर असामाजिक तत्वों का जमघट लग जाता है। पुरानी (Kanker news) कचहरी भवन इस समय नशेड़ियाें के लिए सेफ जोन बना गया है। शहर के बीच में होने के कारण किसी को भनक तक नहीं लगती है। यहां पर हर रोज शाम को जाम छलका है। गंजेड़ियों की महफिल तो सुबह 8 से 9 बजे के बीच जम जाती है। इसी के साथ ही यहां पर कई प्रकार के लोग आ रहे हैं। हर रोज सुबह तहसील दफ्तर आने वाले कर्मचारी पहले बोतलों की साफ सफाई करते हैं। इसके बाद कार्यालय लगता है। अब भी यहां पर कई जगहों पर खाली बोतलें पड़ी हैं। यहां पर हर रोज पुलिस गस्त की जरूरत है, ताकि नशेड़ियों का यहां पर आना जाना बंद हो। शहर के बीचों बीच होने के कारण हर रोज शराबी, गंजेड़ी के साथ असामाजिक तत्व का जमघट लग जाता है।
वाटर एटीएम हो गया अनुपयोगी
कांकेर कर्मचारियों ने बताया कि यहां पर लाखों के बजट से वाटर एटीएम लगाया गया है, लेकिन बूंदभर पानी नहीं मिल रहा है। साफ सफाई की व्यवस्था नहीं होने के (Kanker news) कारण कर्मचारियों को परेशानी होती है। बारिश के पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं है। यहां पर जो नाली बनाया गया, वह भर गया है। सफाई नहीं होने के कारण बारिश का पानी दफ्तर के अंदर भर जाता है।
कार्यालय में बाथरूम की सुविधाएं भी नहीं
युवराज शर्मा ने बताया कि तहसील दफ्तर हर रोज सैकड़ों लोग अपनी समस्या लेकर आते हैं। महिलाएं भी आती हैं लेकिन उन लोगों के लिए बाथरूम की व्यवस्था यहां नहीं है। लोगों को बाथरूम के लिए यहां-वहां भटकना पड़ता है। एक बाथरूम होता तो इतनी गंदगी नहीं होती। कचहरी भवन देखरेख के अभाव में खंडहर में बदलता जा रहा जा रहा है। इस भवन को बेहतर बनाने की मांग की जा रही है।
अब तक नहीं हुई यहां किसी पर कार्रवाई
शहर के बीचों बीच मांझापारा में बने इस पुरानी बिल्डिंग में रोज शाम शराबियों की महफिल जमती है, रात में पेट्रोलिंग पुलिस गस्त में रहती है लेकिन उसके बाद (Kanker news) भी नशेड़ियों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। यहां पर दिन के सुबह 8 से 9 बजे गंजेड़ी युवक अक्सर गांजा पीते दिखाई देते हैं। यहां पर दबिश देकर नशेड़ियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो किसी दिन यहां बड़ी घटना हो सकती है।
[typography_font:14pt;" >ट्रक से अचानक गिरने लगी बीयर की पेटियां, लूटने लोगों में मची होड़
Published on:
08 May 2023 06:17 pm
बड़ी खबरें
View Allकांकेर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
