
Bastar Olympics: कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक में आगामी माह प्रस्तावित बस्तर ओलंपिक के लिए जिले के युवक-युवतियों के पंजीयन की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि इसके तहत अब तक 14 हजार लोगों का पंजीयन हो चुका है तथा इसमें शामिल होने वालों की संख्या में और इजाफा किया जाए। उन्होंने सभी जनपद पंचायतों के सीईओ को उनके क्षेत्र के अधिकाधिक युवक-युवतियों को जोड़ने के निर्देश दिए।
विशेष तौर पर दुर्गूकोंदल, कोयलीबेड़ा के सीईओ को ऑफलाइन पंजीयन ज्यादा से ज्यादा कराने पर जोर दिया। बैठक में कलेक्टर ने 5 नंवबर को प्रस्तावित जिला स्तरीय राज्योत्सव के आयोजन की समीक्षा करते हुए हितग्राहीमूलक योजनाओं पर आधारित स्टॉल एवं प्रदर्शनी लगाने के निर्देश दिए।
जिला पंचायत सीईओ एवं राज्योत्सव के नोडल अधिकारी सुमित अग्रवाल ने बताया कि विभिन्न विभागों द्वारा 15 स्टॉल लगाए जाएंगे, जिसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।
कलेक्टर ने नियद नेल्लानार योजना की समीक्षा करते हुए ग्रामीणों को योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ दिलाने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए जियो टैगिंग नहीं किए जाने पर निर्माण कार्य में अनावश्यक विलंब होने पर असंतोष जाहिर करते हुए सभी जनपद सीईओ को अपने अधीनस्थों को प्राथमिकता से कार्य कराने के लिए निर्देशित किया।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायतों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर करते हुए दीपावली पर्व के बाद अनिवार्य रूप से कार्य प्रारंभ करने के निर्देश जनपद सीईओ को दिए।
स्कूल जतन योजना के पहले चरण में स्वीकृत कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए।
बैठक में इसके अलावा मनरेगा, सामाजिक अंकेक्षण, ओडीएफ प्लस मॉडल विलेज, लखपति दीदी, जल जीवन मिशन, पीएम श्री, पोषण पुनर्वास केन्द्र, महतारी वंदन योजना सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों कों आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर डीएफओ हेमचंद पहारे, अपर कलेक्टर एस. अहिरवार, बी.एस. उईके, जितेन्द्र कुर्रे सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी और जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने जनदर्शन में आवेदकों की समस्याएं सुनीं और निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जनदर्शन में धान खरीदी केंद्र खोलने, अतिरिक्त कक्ष के लिए भवन, शौचालय बनवाने, नवीन ग्राम पंचायत बनाने, नल जल योजना चालू करवाने, मुआवजा दिलाने, आहता निर्माण कराने, विद्युत लाइन सहित विभिन्न प्रकार की मांगों व समस्याओं से संबंधित कुल 21 आवेदन जिले के आवेदकों से प्राप्त हुए।
जनदर्शन में ग्राम कानापोड़ के ग्रामीणों द्वारा नल जल योजना अंतर्गत पानी की सप्लाई कराने, ग्राम पंचायत उरैया में नवीन धान खरीदी केन्द्र खुलवाने, ग्राम कनेचुर के उप सरपंच एवं ग्रामीणों द्वारा शौचालय बनवाने के साथ माध्यमिक शाला में चारदीवारी अहाता निर्माण तथा अतिरिक्त कक्ष के लिए भवन स्वीकृत करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रबंधक आदिम जाति सेवा सहकारी समिति पटौद द्वारा विद्युत लाईन की व्यवस्था कराने के लिए आवेदन दिया गया।
Bastar Olympics: ग्राम जैसाकर्रा में शौचालय भवन निर्माण कराने, मांडरादरहा से फगनी बाई द्वारा मुआवजा राशि दिलाने, बाला साहू, ममता साहू द्वारा प्रधानमंत्री आवास निर्माण सहित विभिन्न समस्याओं एवं मांगों को लेकर आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर डीएफओ हेमचंद पहारे, अपर कलेक्टर एस. अहिरवार, बी.एस. उईके, जिला पंचापयत सीईओ सुमित अग्रवाल, जितेन्द्र कुर्रे सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी और जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
आयोग के निर्देशानुसार अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी 2025 को सभी मतदान केन्द्रों की मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। मतदाता सूची को शुद्ध एवं त्रुटिरहित बनाये जाने हेतु मुय निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ द्वारा राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम में सभीनागरिकों से सहयोग एवं अधिक से अधिक ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत करने की अपील की गई है।
Updated on:
30 Oct 2024 04:08 pm
Published on:
30 Oct 2024 04:07 pm
बड़ी खबरें
View Allकांकेर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
