22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मॉर्निंग वॉक में निकले भाजपा नेता और महिला पर भालू ने किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

मॉरनिंग वॉक पर निकली एक महिला और भाजपा नेता पर शनिवार को सुबह बरदेभाटा एवं मोहपुर सडक़ पर एक भालू ने जानलेवा हमला कर दिया।

2 min read
Google source verification
bear attack

मॉर्निंग वॉक में निकले भाजपा नेता और महिला पर भालू ने किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

कांकेर. मॉरनिंग वॉक पर निकली एक महिला और भाजपा नेता पर शनिवार को सुबह सडक़ पर एक भालू ने जानलेवा हमला कर दिया। अन्य साथियों ने भालू को पत्थरमार कर किसी तरह भगाया इसके बाद दोनों को गंभीर हालत में कोमलदेव जिला अस्पताल में लाया गया जहां चिकिस्तकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर के लिए रेफर कर दिया। एक माह में भालू का यह छठवां हमला बताया जा रहा है। अभी हाल ही में भालू के हमले से नादंनमारा में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।

शनिवार को रोज की तरह नियमित मॉरनिंग वॉक पर निकली बरदेभाटा निवासी सरिता यादव (40) पर भालू ने फूल तोड़ते समय अचानक हमला बोल दिया। भालू के हमले पर महिला की चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग उसे बचाने के लिए दौड़ पड़े और हल्ला करते हुए भालू पर पत्थर मारने लगे, महिला को छोडक़र भालू मोहपुर की तरफ भाग गया। उधर, भाजपा नेता अनिरुद्ध साहू (55) निवासी बरदेभाटा भी सुबह मॉरनिंग वॉक पर निकले थे। अपने घर से कुछ ही दूरी पर अलनियापारा पहुंचे ही थे कि अचानक भालू उनपर भी जानलेवा हमला कर दिया।

इस दौरान सडक़ पर कुछ महिलाएं भी मॉरनिंग वॉक पर निकली थीं। अनिरुद्ध साहू पर भालू के हमले को देखकर महिलाएं उन्हें बचाने के लिए हल्ला करते हुए भालू पर पत्थर से वार कर किसी तरह से उसे भगा दिया। भालू के हमले से अनिरुद्ध साहू भी लहूलुहान हो गए। दोनों के सर, हाथ और पेट पर भालू ने वार किया है। दोनों घायलों को आनन-फानन में परिजनों ने बेहाशी के हालत में प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल लाए। गंभीर रूप से जख्मी महिला और पुरुष दोनों का प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने रायपुर के लिए रेफर कर दिया।

सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम में कांकेर रेंजर केएस ठाकुर, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी केके झा, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी मरकाटोला जमील अहमद बक्स, कांकेर परिसर रक्षक भिरेंद्र मौके पर पहुंचे गए। वन विभाग की ओर से तात्कालिक सहायता राशि के तौर पर 5-5 सौ रुपए दिया गया। अन्य सहायता राशि भी वन विभाग के आलाधिकारी उपलब्ध कराएंगे।

भालू के हमले से जिंदगी और मौत से जूझ रहे महिला और पुरुष को रायपुर रेफर करते ही एम्बुलेंस चालक वाहन की टंकी फूल करने के लिए वन विभाग के अधिकारियों से उलझ गया। २८ सौ रुपए का डीजल भराने के बाद ही रायपुर के लिए रवाना हुआ। वाहन में डीजल नहीं होने के कारण पेट्रोल पम्प पर कुछ देर तेल भराने को लेकर हुज्जत होती रही, उधर एम्बूलेंस में दोनों घायल तड़प रहे थे।

ग्राम पंचायत नांदनमारा में 12 अक्टूबर को भालू के हमले में जगमोहन सोनकार (50) पिता तुलसी राम सोनकर की मौत हो गई है। वह अपनी पत्नी के साथ खेत से लौट रहे थे कि भालू ने अचानक हमला बोल दिया। इसी तरह से ग्राम पंचायत पुसवाड़ा में 4 सितंबर को भालू के हमले में जतरबत्ती मरकाम पति कुशल मरकाम जख्मी हो गई थी। अक्टूबर माह में ही शिवनगर में एक महिला पर भालू ने हमला कर दिया था जिससे वह जख्मी हो गई। चाराम में भी भालू ने एक किसानों को अक्टूबर माह में ही नोंच लिया था।