
Kanker Bear Terror : जिले के दुधावा बस स्टैंड में इन दिनों भालू के दहशत से लोग परेशान हैं। दुधावा बस स्टैंड के दुकानों में लगे मजबूत शटर भी भालू को नहीं रोक पा रहे हैं, पिछले कई दिनों से भालू क्षेत्र के दुकानों का शटर तोड़ रहा है। दुधावा क्षेत्र के लोग इन दिनों भालू से परेशान है। ग्रामीणों ने बताया कि भालू छोटा नहीं है वह बहुत बड़ा है और उसका मुंह सफेद है बस स्टैंड के पास बनीं दुकानों पर भालू का सबसे ज्यादा आतंक देखने को मिल रहा है।
बस स्टैंड में स्थित किराना दुकान के गोदाम के अंदर गुड़ रखा गया है, जिसकी महक रोज रात को भालू को अपनी ओर खींचती है, भालू भी गुड़ के लालच में आता है लेकिन दोनों के बीच लोहे की मजबूत शटर आ जाती है, इसलिए गुड़ ना मिलने से भालू शटर पर ही अपना पूरा गुस्सा निकालकर वापस लौट जाता है। दुधावा बस स्टैंड में स्थित संदीप साहू की किराना दुकान के शटर को भालू ने दो से अधिक बार तोड़ा है।
दुकान में गुड़ रखा हुआ है, जिसे खाने के लालच में भालू दुकान का शटर तोड़ने की कोशिश करता है, जिससे शटर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इससे पहले भी भालू ने शटर तोड़ा था, जिसे मरम्मत कराया गया था। लेकिन फिर एक बार भालू का गुस्सा शटर को सहना पड़ा है, जिसके बाद बस स्टैंड के व्यापारियों में दहशत का माहौल है। व्यापारियों को बार-बार नुकसान होने से उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
Published on:
16 Feb 2024 11:28 am
बड़ी खबरें
View Allकांकेर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
