
Bear Terror : गांव में घूम रहे जंगली भालू, लोगों में फैली दहशत, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में किया वायरल
bear terror : नगर के पर्यटक स्थल गढ़िया पहाड़ में रविवार को सुबह एक भालू टहलता हुआ दिखाई दिया। गढ़िया पहाड़ में मार्निंग वॉक पर निकले लोगों ने इसे देखकर विडियो बनाया और शोसल मीडिया में वायरल कर दिया।
bear terror : नगर वासियों ने बताया कि नगर का गढ़िया पहाड़ लोगों के लिए जीवन दायनी से कम नहीं है। सुबह सुबह वहां पर सैकड़ों लोग टहलने के लिए जाते हैं वहां पर टहलने से कई लोगों के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हुआ है, सुबह सुबह ठंडी और प्राणवायु मिलने से लोग दिनभर के लिए रिचार्ज हो जाते हैं। वहां पर टहलने के दौरान अक्सर उनका सामना जंगली जानवरों से हो जाता है जिससे उनको खतरा बना रहता है।
bear terror : हालाकि अभी तक किसी भी प्रकार की घटना सामने नहीं आई है लेकिन फिर भी लोगों में दहशत बना रहता है। पहले लोग सुबह 4 बजे ही टहलने के लिए निकल जाते थे लेकिन जंगली जानवरों के डर के कारण अब लोग सुबह देर से टहलने जाते हैं।
bear terror : रविवार को सुबह टहलने निकले लोगों ने एक भालू को अपने सामने सड़क पर टहलता हुआ देखे। एक समय के लिए वे डर गए थे लेकिन फिर वे अपने मोबाईल से विडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। लोगों ने बताया कि वैसे तो गढ़िया पहाड़ में आए दिन भालू व अन्य वन्य प्राणी आसानी से देखे जा सकते हैं लेकिन इस बार एक दम सुबह भालू के आने से लोग डरे हुए हैं।
Published on:
17 Jul 2023 02:10 pm
बड़ी खबरें
View Allकांकेर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
