10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bear Terror : गांव में घूम रहे जंगली भालू, लोगों में फैली दहशत, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में किया वायरल

bear terror : नगर के पर्यटक स्थल गढ़िया पहाड़ में रविवार को सुबह एक भालू टहलता हुआ दिखाई दिया।

2 min read
Google source verification
Bear Terror : गांव में घूम रहे जंगली भालू, लोगों में फैली दहशत, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में किया वायरल

Bear Terror : गांव में घूम रहे जंगली भालू, लोगों में फैली दहशत, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में किया वायरल

bear terror : नगर के पर्यटक स्थल गढ़िया पहाड़ में रविवार को सुबह एक भालू टहलता हुआ दिखाई दिया। गढ़िया पहाड़ में मार्निंग वॉक पर निकले लोगों ने इसे देखकर विडियो बनाया और शोसल मीडिया में वायरल कर दिया।

यह भी पढ़े : चलती ट्रेन में चढऩे की कोशिश.. फिसलकर गिरा युवक, रायपुर स्टेशन में ही कटकर हो गई दर्दनाक मौत

bear terror : नगर वासियों ने बताया कि नगर का गढ़िया पहाड़ लोगों के लिए जीवन दायनी से कम नहीं है। सुबह सुबह वहां पर सैकड़ों लोग टहलने के लिए जाते हैं वहां पर टहलने से कई लोगों के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हुआ है, सुबह सुबह ठंडी और प्राणवायु मिलने से लोग दिनभर के लिए रिचार्ज हो जाते हैं। वहां पर टहलने के दौरान अक्सर उनका सामना जंगली जानवरों से हो जाता है जिससे उनको खतरा बना रहता है।

यह भी पढ़े : Atmanand Schhol : शिक्षक भर्ती की मेरिट लिस्ट जारी, 169 पदों पर हुई नियुक्ति, 15 दिन के अंदर ज्वाइन करने का दिया आदेश

bear terror : हालाकि अभी तक किसी भी प्रकार की घटना सामने नहीं आई है लेकिन फिर भी लोगों में दहशत बना रहता है। पहले लोग सुबह 4 बजे ही टहलने के लिए निकल जाते थे लेकिन जंगली जानवरों के डर के कारण अब लोग सुबह देर से टहलने जाते हैं।

यह भी पढ़े : SBI क्रडिट कार्ड लेने के 6 साल बाद आया नोटिस, टाइल्स कारोबारी को 48852 रुपए देने का दिया आदेश

bear terror : रविवार को सुबह टहलने निकले लोगों ने एक भालू को अपने सामने सड़क पर टहलता हुआ देखे। एक समय के लिए वे डर गए थे लेकिन फिर वे अपने मोबाईल से विडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। लोगों ने बताया कि वैसे तो गढ़िया पहाड़ में आए दिन भालू व अन्य वन्य प्राणी आसानी से देखे जा सकते हैं लेकिन इस बार एक दम सुबह भालू के आने से लोग डरे हुए हैं।