17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आतंक मचा रहे भालू… रिहायशी इलाकों में घुसकर मचा रहे तबाही, दहशत में लोग

Bear Terror : इन दिनों शाम होते ही रहवासी क्षेत्रों में भालू का आवागमन बढ़ गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
bear_terror.jpg

Bear Terror : इन दिनों शाम होते ही रहवासी क्षेत्रों में भालू का आवागमन बढ़ गया है। शनिवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे ग्राम ठेलकाबोड़ के पहाड़ किनारे एक भालू रोड़ किनारे खड़ा था,जिसे देखकर लोग एकाएक रूक रहे थे। करीब आधा घंटा तक भालू रोड़ के किनारे खड़ा रहा।

लोगों ने भालू का फोटो व वीडियों भी बनाने लगे थे। गांव के उक्त मार्ग में राहगीरों की संख्या अधिक थी। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम गोविन्दपुर का मेला होने से इस मार्ग में लोगों का आना-जाना अधिक हो रहा है। लोगों की भीड़ अधिक होने के बाद भालू पहाड़ की ओर चला गया।

यह भी पढ़ें : बिलासपुर में होगी बुलडोजर वाली कार्रवाई ? हाई कोर्ट ने दिया ऐसा आदेश... अवैध कब्जे वाले हो जाए सावधान

भाजयुमो ने मनाई स्वामी विवेकानंद की जयंती

भारतीय जनता युवा मोर्चा कांकेर शहर मंडल द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई। स्वामी की जयंती युवा दिवस के अवसर पर राजापारा में स्वामी विवेकानंद के मूर्ति पर माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना की गई । इस अवसर पर भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र नाग ने कहा कि उठो , जागो ओर तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति नही हो जाती।

इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला महामंत्री युवा मोर्चा अंशु शुक्ला ,शहर मंडल अध्यक्ष घनेंद्र सिंह ठाकुर , महामंत्री श्रद्धेश चौहान, पीयूष वलेचा, अंकित पोटाई, विशाल रमानी, मोनू यादव ,राजन उइके, जतिन अटभैया ,योगेश राजपूत, सुनील ठाकुर, स्वपनिल मिश्रा, प्रवेश चौहान, मोंटी खटवानी, देवेश, हर्ष फब्यानी, आकाश , विकास, अमित सिंग व अन्य साथी मौजूद रहे।