
file photo
Bhanupratappur By-election 2022: विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-80 भानुप्रतापपुर अजजा के उप निर्वाचन में 1 लाख 95 हजार 822 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला ने सभी मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मतदान आपका संवैधानिक अधिकार है।
भानुप्रतापपुर विधानसभा के उपचुनाव में सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उप निर्वाचन के लिए 5 दिसम्बर को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान संपन्न कराया जाएगा। भानुप्रतापपुर विधानसभा के उप निर्वाचन को संपन्न कराने के लिए 256 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें से 82 मतदान केंद्र नक्सल संवेदनशील एवं 17 मतदान केंद्र अतिनक्सल संवेदनशील और 23 मतदान केन्द्र राजनीतिक रूप से संवेदनशील हैं।
इस चुनाव में 1 लाख 95 हजार 822 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 95 हजार 266 पुुरुष मतदाता और 1 लाख 555 महिला मतदाता और 1 तृतीय मतदाता है। मतदान को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए 256 मतदान दल गठित किए गए हैं। प्रत्येक मतदान दल में एक पीठासीन अधिकारी, तीन मतदान अधिकारी क्रमांक एक, दो और तीन की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा रिजर्व दल भी बनाए गए हैं। 30 सेक्टर अधिकारी भी बनाए गए हैं।
भानुप्रतापपुर अजजा के उप निर्वाचन के दौरान पुलिस अथवा स्थैतिक निगरानी दलों एवं उड़नदस्ता दलों द्वारा जब्ती के प्रत्येक मामलों के संबंध में मानक प्रचलन प्रक्रिया अनुसार कोई प्राथमिकी अथवा शिकायत दर्ज नहीं की गई है। जहां जब्ती किसी अभ्यर्थी या राजनीतिक दल या किसी निर्वाचन अभियान से जुड़ी हुई नहीं हो, इस परिपेक्ष में आम जनता तथा सभी व्यक्तियों को असुविधा से बचाने व शिकायतों के निवारण करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. प्रियंका शुक्ला द्वारा जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। जिसमें जिला पंचायत कांकेर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला कोषालय अधिकारी कांकेर और सहायक नोडल अधिकारी, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण सेल शामिल हैं।
Published on:
04 Dec 2022 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allकांकेर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
