
Big Breaking News : कांकेर में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में 3 नक्सली मारे गए। साथ ही 2 हथियार बरामद किया गया है। (breaking news) बता दें की, कोयलीबेड़ा के दक्षिणी इलाके हुरतराई के जंगल में डीआरजी की टीम सर्चिंग पर निकली हुई थी। (kanker breaking news) इसी दौरान जंगल में छिपे नकलियों ने अचानक गोलबारी शुरू कर दी। (breaking news) फायरिंग का मुहतोड़ जवाब देते हुए जवानों ने भी जमकर जवाब दिया। वहीं 3 खूंखार नक्सलियों का एनकाउंटर किया। (3 naxal killed)
सुकमा में ढेर हुआ था एक नक्सली, नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की की थी हत्या
Big Breaking News : कल ही सुकमा में जवानों और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली का एनकाउंटर किया था। (naxal attack) इससे पहले नक्सलियों ने सुकमा-बीजापुर सीमा पर दो ग्रामीणों की जनअदालत लगाकर हत्या कर दी थी। (kanker naxal attack) नक्सलियों ने ग्रामीणों पर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाया था। (naxal attack) हालांकि कोयलीबेड़ा के इलाकों में जवानों की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है। (3 naxal killed)
Updated on:
25 Feb 2024 06:40 pm
Published on:
25 Feb 2024 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allकांकेर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
