7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराबी भैया से तंग आया भाई… टांगिये से सिर पर किया ताबड़तोड़ वार, इलाके में फैली सनसनी

Crime News : भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घोठा में बीती रात खाना-खाने के दौरान दोनों भाइयों में विवाद हो गया।

2 min read
Google source verification
शराबी भैया से तंग आया भाई... टांगिये से सिर पर किया ताबड़तोड़ वार, इलाके में फैली सनसनी

शराबी भैया से तंग आया भाई... टांगिये से सिर पर किया ताबड़तोड़ वार, इलाके में फैली सनसनी

कांकेर। Crime News : भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घोठा में बीती रात खाना-खाने के दौरान दोनों भाइयों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने आक्रोश में आकर अपने बडे़ भाई के सिर में टंगिया से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया। जहां पर उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम घोठा निवासी रमुला पटेल ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताई कि उसका बड़ा बेटा कैलाश पटेल की शादी हो चुकी है।

यह भी पढ़ें : खूंखार भालुओं का आतंक... युवक पर किया हमला, जख्मी हाल में किया इलाज के लिए रेफर

लेकिन उसकी पत्नी व बच्चे अपने मायके में रहते हैं, जिसके कारण कैलाश अपने छोटे भाई शत्रुघन पटेल के घर में प्रतिदिन खाना खाने जाता है। कैलाश आदतन शराबी है, जो हर रोज शराब पीने के बाद अपने छोटे भाई के घर में जाकर लड़ाई-झगड़ा करता है,जिससे कि छोटा भाई परेशान हो चुका था। 12 सितम्बर की रात भी वह शराब के नशे में छोटे भाई के घर में आया और खाना मांगने लगा। खाना देने में थोड़ी सी देर होने पर वह आवेश में आ गया और अपने छोटे भाई को लात से मारने लगा।

यह भी पढ़ें : Weather Update : अगले 3 दिनों तक मानसून का दिखेगा रौद्र रूप... इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, ऑरेंज अलर्ट जारी

जिससे कि छोटा भाई शत्रुघन पटेल गुस्से में आग बबुला हो गया। वह आवेश में आकर बोलने लगा कि रोज-रोज शराब के नशे में आकर गाली-गलौज, लड़ाई-झगड़ा करता है,जीना मुश्किल कर रखा है, आज तुझे जान से मार दुंगा कहते हुए पास में पड़े लोहे के टंगिया से अपने बडे़ भाई के सिर पर तीन बार प्राणघातक वार कर दिया।

यह भी पढ़ें : PM Modi In Chhattisgarh : प्रधानमंत्री मोदी बोले- छत्तीसगढ़ हमारे लिए देश के विकास के पावर हाउस की तरह..

हमले से उसके सिर से खून बहने लगा, खून से लथपथ उसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ 307 का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।