
कांकेर. छत्तीसगढ़ में जवानों की खुदकुशी के मामले एक के बाद एक लगातार सामने आ रहे हैं। बुधवार को छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक और जवान ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। खबरों के अनुसार खुदकुशी करने वाला जवान बीएसएफ की चौथी बटालियन का है। फिलहाल जवान की खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बता दें कि बीते दस दिनों में प्रदेश में यह चौथे जवान ने खुदकुशी की है।
पुलिस के मुताबिक बीएसएफ के जवान ने फांसी कोयलीबेड़ा कैंप के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जवान कोयलीबेड़ा बीएसएफ कैंप की चौथी बटालियन में तैनात था। मृतक की पहचान स्वराज पीएल के रूप में हुई है। स्वराज पीएल केरल के वायनाड का रहने वाला था। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में अलग अलग जिलों से जवानों के आत्महत्या की लगातार घटनाएं सामने आई है। बीते दस दिनों में जवानों की खुदकुशी की यह चौथी घटना है। इससे पहले बीजापुर में पदस्थ दो जवानों और सुकमा में एक जवान ने अपने सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली थी।
Published on:
09 Dec 2020 02:17 pm
बड़ी खबरें
View Allकांकेर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
