
कांकेर. अगर कहीं आपके पास भी अज्ञात बिना परिचित व्यक्ति के मोबाइल नम्बर से फोन आता है तो आप सावधान हो जाइए। क्योंकि उक्त व्यक्ति आपको लॉटरी फंसने के बहाने या किसी अन्य लोक लुभवाना सपने दिखाकर एटीएम नम्बर, आधार कार्ड का नम्बर पूछ कर जमा पूंजी को पलभर में निकाल सकता है। जिले के सभी थाना व चौकियों में इस तरह की दर्जनों से अधिक शिकायत सामने आ रही है। पीडि़तों के शिकायत पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच भी कर रही है।
पखवाड़े भर पहले ही लोगों ने अपनी घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी, तो साइबर व क्राइम ब्रांच की सक्रियता के चलते तीन पीडि़तों का पैसा वापस मिल गया। लोगों ने टीम को बधाई भी दी है। इन दिनों जिले में पैसा धोखाधड़ी, लॉटरी फंसने के नाम पर बैंक में पैसा जमा करना सहित अन्य सपना दिखाकर बैंक खाता से पैसा ठगी करने का मामला सामने आ रहा है। कई पीडि़तों के मुताबिक उनके पास मोबाइल मे अज्ञात व्यक्ति का फोन आने पर 25 लाख, कार सहित अन्य इनाम फसने की बात कही जाती है।
इससे उत्साह भोल-भाले ग्रामीण अपना मोबाइल नम्बर, बैंक खाता क्रमांक, एटीएम कोड सहित अन्य दस्तावेज बता देते है। जिसका लाभ उठाकर अज्ञात व्यक्ति बैंक खाता से कुछ मिनट में हजारों रुपए निकल जाता है। पीडि़त के मोबाइल में मैसेज आने या पास बुक के एंट्री कराने पर पैसा निकले की जानकारी चलता है, तब एहसास होता है कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। इसकी जानकारी पुलिस को लेट से देने के कारण पुलिस की टीम भी आरोपी को पकडऩे में सुराग नहीं मिल पाता है।
विदित हो कि बैंक फोन पर कभी भी खाताधारक के नाम व पता, ओटीपी नम्बर, सहित अन्य दस्तावेजों की जानकारी फोन पर नही मांगता है। बैंक परिसर में बैनर, पोस्टर, टीवी सहित अन्य माध्यमों से जानकारी भी देता है कि अज्ञात व्यक्तिको अपना गोपनीय दस्तावेज की जानकारी न दें, लेकिन आमजन लालच में आकर यह कदम उठाते हैं और उनके खाता से अज्ञात व्यक्ति हजारों पार कर देते हैं।
साइबर सेल प्रभारी होमचंद नागरची ने बताया कि पुलिस को व उनके टीम को घटना होने के तत्काल बाद सूचना दें। ऐसा धोखाधड़ी होने पर तत्काल बैंक प्रबंधन व अन्य संसाधानों के माध्यम से रुपए को ट्राफंसर होने से रोका जा सकता है। उन्होंने बताया कि कुछ सप्ताह पूर्व कांकेर के दो पीडि़त 40 हजार व 50 हजार रुपए और भानुप्रतापपुर के एक व्यक्ति का12 हजार रुपए का धोखाधड़ी होने से बचाया गया है।
उक्तकार्रवाई पुलिस अधीक्षक केएल धु्रव, एएसपी जयप्रकाश बढ़ई के मार्गदर्शन व दिशा-निर्देश में किया गया। इस सफलता के लिए क्राइमब्रांच प्रभारी विक्रांत सोन व उनकी टीम का सहयोग मिला। उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि किसी भी अज्ञात व्यक्तिके लालच देने या किसी प्रकार इनाम की बात कहने पर तत्काल साइबर सेल में 7748940369, क्राइमब्रांच में 94791-90195 पर सूचना दें।
Published on:
23 Apr 2018 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allकांकेर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
