30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: बत्ती गुल, प्रदर्शन चालू… 23 पंचायतों ने चेताया, कहा- 10 दिन बाद होगा उग्र आंदोलन

CG News: सर्व समाज के लोगों ने विद्युत उपकेन्द्र के बाहर नारेबाजी करते हुए एक घंटे तक प्रदर्शन किया। तहसीदार एवं विद्युत विभाग के एई समीर नियोगी को ज्ञापन सौंप कहा कि 10 दिनों तक व्यवस्था बनाए नहीं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

2 min read
Google source verification
CG News: बत्ती गुल, प्रदर्शन चालू... 23 पंचायतों ने चेताया, कहा- 10 दिन बाद होगा उग्र आंदोलन

CG News: आमाबेड़ा तहसील क्षेत्र के 23 पंचायत के लोगों ने सर्व समुदाय के बैनर तले सैकड़ों ग्रामीणों ने विद्युत उप केन्द्र का घेराव किया। ग्रामीणों ने अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग कांकेर के नाम तहसीलदार सुधीर खलको को ज्ञापन सौंपा।

CG News: 10 दिनों के अंदर किया जाएगा उग्र आंदोलन

ग्रामीणों ने विद्युत उप केन्द्र में नियमित उप अभियंता एवं कर्मचारियों की पदस्थापना करने, लो वोल्टेज की समस्या, विद्युत कटौती, बिजली बिल में गड़बड़ी जैसे मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया। सर्व समुदाय के बैनर तले धरना प्रदर्शन में जिला पंचायत सदस्य गुप्तेश उसेंडी भी शामिल हुए।

उन्होंने क्षेत्र के लोगों को विद्युत व्यवस्था में विभाग द्वारा किए जा रहे भेदभावपूर्ण कार्य को बंद कर ग्रामीणों व किसानों को लो वोल्टेज एवं उप केन्द्र में कर्मचारियों का पदस्थापना करने का मांग की। उन्हाेंने कहा कि 10 दिनों के भीतर समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

समस्याओं से निदान दिलाने हर संभव प्रयास

सुधीर खलको तहसीलदार तहसील आमाबेड़ा ने बताया कि सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र लोग विद्युत उप केन्द्र आमाबेड़ा पहुंच कर विद्युत अव्यस्था को लेकर धरना प्रदर्शन एवं घेराव कर ज्ञापन सौंपा है। प्राप्त ज्ञापन को तत्काल उच्च अधिकारियों तक पहुंचा कर एवं क्षेत्र के लोगों को समस्याओं से निदान दिलाने हर संभव प्रयास किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: CG News: अगले 5 दिन तक नहीं होगी पावर सप्लाई, इन इलाकों में बंद रहेगी बिजली

सर्व समाज के लोगों ने विद्युत उपकेन्द्र के बाहर नारेबाजी करते हुए एक घंटे तक प्रदर्शन किया। तहसीदार सुधीर खलको एवं विद्युत विभाग के ए ई समीर नियोगी को ज्ञापन सौंप कहा कि दस दिनों तक व्यवस्था बनाए नहीं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। धरना सभा को सर्व समुदाय अध्यक्ष मनऊ गोटा, रमेश मण्डावी, राजमन सलाम, शिव शंकर नाग, रत्तु कावडे, सुंदरू कुमेटी, किशोर मरकाम, अशोक सलाम, सतीश टेकाम आदि सर्व समुदाय के पदाधिकारियों ने संबोधित किया।

गर्मी के दिनों में समस्या ज्यादा

CG News: विद्युत विभाग के एई समीर नियोगी ने बताया कि आमाबेड़ा तक 33 केवी लाईन मसोरा कोण्डागांव से सप्लाई आता है। जिसमें सात सब स्टेशन पड़ते हैं। आमाबेडा अंतिम सब स्टेशन है इसलिए लो वोल्टेज की समस्या गर्मी के दिनों में ज्यादा रहती है।

फिलहाल केशकाल में 132 केवी सब स्टेशन बनाया गया है जैसे वह चालु हो जाएगा क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या समाप्त हो जाएगी। क्षेत्र के लोगों द्वारा ज्ञापन सौपा गया है उसे विभाग के उच्च अधिकारियों तक पहुंचाकर अतिशीघ्र व्यवस्था बनाए जाने का प्रयास किया जाएगा।

Story Loader