18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टूरा भोको लोलो ने रचाई शादी, छत्तीसगढ़ी रैपर ‘Appy Raja’ ने फेसबुक पर पोस्ट की पत्नी के साथ फोटो

छत्तीसगढ़ में रैप कल्चर लाने वाले एप्पी राजा ने शादी कर सबको हैरान कर दिया है। कुछ समय के लिए लगा की शायद यह उनके फैंस के लिए कोई मजाक बना रहे है पर कमेंट में रिप्लाई कर के सभी को साबित कर दिया की वह कुछ हफ़्तों पहले शादी के अटूट बंधन में बंध चुके है।

2 min read
Google source verification
appy_raja.jpg

कांकेर। छत्तीसगढ़ी रैपर चेतन चांडक उर्फ़ एप्पी राजा यूट्यूब के माध्यम से लोगो के बीच चर्चा में आए और अपने रैप से धूम मचा दिया। उनके गाने जैसे टूरा भोको लोलो, आ जा रे टुरी तोला रसगुल्ला खवाहु, चो चो हस जैसे गानों से फेमस हुए एप्पी राजा अब शादी के बंधन में बंध चुके है। एप्पी ने अपनी करियर की शुरुवात पंजाबी गाने से शुरू की और उनका पहला गाना भोको लोलो हफ्तों तक पार्टियों में सुनने को मिलता था।

उन्होंने राजधानी रायपुर के लिए भी गाने बनाये। हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लिए उन्होंने ने रैप लिखा और मुख्यमंत्री ने गाने और गायक दोनों की काफी सराहना की। अब अचानक कुछ हप्ते पहले एप्पी राजा की शादी के बंधन में बंध जाने की खबर सामने आई। किसी को भी यह खबर नहीं हुई की उनकी शादी होने वाली है। 3 मई की शाम को फेसबुक में पोस्ट के जरिये एप्पी ने लोगो को बताया की उन्होंने कुछ हफ़्तों पहले शादी कर लिया है। लोगो ने थोड़े देर तक सोचा की ये उनका कोई मज़ाक हो पर बाद में फेसबुक पोस्ट के जरिये साबित कर दिया की वह वाकई में शादी कर चुके है।

लव मैरिज कर खुश है एप्पी राजा
कुछ सालों से एप्पी राजा रानी चांडक यानी उनकी पत्नी के साथ रिलेशनशिप में थे। दोनों ही एक दूसरे को कुछ सालो से जानते थे और एक दूसरे को काफी पसंद भी करते थे। एप्पी राजा का कहना है की वह एक दूसरे के साथ डेढ़ साल से थे, वे शादी भी करना चाहते थे। लेकिन कोरोना काल के कारण शादी उस वक़्त न हो सका। उन्होंने बताया की कुछ हप्ते पहले उन्होंने रानी चांडक के साथ कोर्ट मैरिज कर आर्य समाज में सात फेरे लिए। वह सबको को उसी वक़्त बताना चाहते थे पर शादी के कामो में व्यस्त होने की वजह से लोगो को शादी के बारे में नहीं बताया। फेसबुक पर सभी लोगो ने कमैंट्स में बधाई दी और कहा की दोनों की जोड़ी बहुत खूबसूरत लग रही है।