23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेप के बाद लड़की बोली- जब मन किया तब MMS दिखाकर बुलाता था कमरे में, अचानक घरवालों के हाथ लगी Video तो…

बलात्कार के बाद अश्लील वीडियो वायरल करने वाले को पुलिस ने यूपी से दबोचा

2 min read
Google source verification
रेप के बाद लड़की बोली- जब मन किया तब MMS दिखाकर बुलाता था कमरे में, अचानक घरवालों के हाथ लगी Video तो...

रेप के बाद लड़की बोली- जब मन किया तब MMS दिखाकर बुलाता था कमरे में, अचानक घरवालों के हाथ लगी Video तो...

पखांजूर. छत्तीसगढ़ में शर्मसार कर देने वाली दुष्कर्म की एक और सनसनीखेज खबर का खुलासा हुआ है।कांकेर जिले के पखांजूर में लड़की के साथ दुष्कर्म करने के बाद अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। जब वीडियो लड़की के घरवालों के हाथ लगी तो...

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश रामपुर निवासी आरोपी देवाशीष (38) पुत्र देवेंद्र नाथ वर्ष 2018 में पखांजूर में निर्माणाधीन अस्पताल भवन में बतौर सुपरवाइजर काम कर रहा था। इस दौरान कोंडागांव की 26 वर्षिय लड़की भी अस्पताल में काम करने के लिए आई थी। युवक ने लड़की को बहला फुसलाकर जबरन तीन अप्रैल 2018 की रात शारीरिक संबंध बनाया और मोबाइल से MMS तैयार कर लिया। इसी वीडियो की आड़ में युवती को ब्लैकमेल कर अपनी हवस का शिकार कई महीनों तक बनाता रहा। कुछ दिन बाद युवती परेशान होकर कोंडागांव चली गई।

आरोपी ने युवती के मोबाइल पर बीच-बीच में मैसेज भेजकर परेशान कर रहा था। एक दिन युवती की अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इसके बाद युवती ने आप बीती घटना की जानकारी अपने परिजनों को देते हुए कोंडागांव थाने में 29 मई 2019 को दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करा दी। घटना पखांजूर क्षेत्र की होने के कारण पुलिस ने 14 जून 2019 को केस ट्रांसफर कर दिया। पखांजूर पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी के खिलाफ धर पकड़ की रणनीति तैयार कर उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो गई।

पुलिस ने दुष्कर्म के फरार आरोपी को यूपी के रामपुर जिले से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ धारा 376 आईपीसीए 67, आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक केएल ध्रुव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर राजेंद्र जायसवाल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पखांजूर मयंक तिवारी के पर्यवेक्षण में थाना पखांजूर से पुलिस टीम को आरोपी के गिरफ्तारी के लिए उत्तर प्रदेश रामपुर जिला भेजी गई थी।