Crime News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से बेहद शर्मनाक और अमानवीय घटना सामने आई है। दरअसल भारत सरकार की भारतमाला परियोजना में काम कर रहे ड्राइवर को डीजल चोरी के आरोप में जमकर पीटा गया है। इस घटना के बाद ग्रामीणों और कर्मचारियों ने ठेकेदार को भी पीटा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि, डीजल बेचने के आरोप में एक ठेकेदार के साथ न केवल बेरहमी से मारपीट कर रहा है, बल्कि उससे हाथ पर थूक कर चाटने जैसी अपमानजनक हरकत करने के लिए मजबूर कर रहा है। जिससे आक्रोश में आए ग्रामीणों और कर्मचारियों ने ठेकेदार की जमकर पिटाई कर दी।