6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी ने सब्बल से हमला कर पति की ले ली जान, फिर बोली – अब मिल गया छुटकारा

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में हत्या की एक ऐसी सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसने पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को दागदार कर दिया है।

2 min read
Google source verification
murder

पत्नी ने सब्बल से हमला कर पति की ले ली जान, फिर बोली - अब मिल गया छुटकारा

कांकेर/चारामा. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में हत्या की एक ऐसी सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसने पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को दागदार कर दिया है। यहां एक पत्नी ने सब्बल से हमला कर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

यह घटना थाना क्षेत्र ग्राम आंवरी की है। इस गांव के रहने वाले रामकुमार सतनामी (50) अपनी पत्नी झुमुका बाई सतनामी (45) के साथ रह रहा था। रामकुमार को शराब पीने की आदत थी। राजकुमार के इसी आदत को लेकर अक्सर उसकी पत्नी के साथ उसका विवाद होता था।

रोज की तरह बुधवार रात को भी रामकुमार शराब पीकर घर आया और फिर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई। रामकुमार ने पत्नी की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद झुमुका और परिजनों ने इसकी जानकारी गांव के प्रमुख लोगों को दी। ग्राम प्रमुख के लोगों समझाइश के बाद पूरा परिवार खाना खाकर सो गया। लेकिन कुछ देर बाद पत्नी झुमुका ने उठकर घर में रखे लोहा के सब्बल से अपने पति के सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

गुरुवार सुबह इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को हुई, इसके बाद गांव में सनसनी फैली गई। चारामा थाना की पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही जांच टीम घटनास्थल पहुंच गई। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की, अंत में जब पत्नी से पूछताछ हुई तो खुद को फंसता देख झुमुका ने अपराध को कबूल कर लिया।

झुमुका ने बताया कि विवाद और मारपीट से परेशान महिला ने पति की हत्या की। हालांकि इस घटना को लेकर झुमुका को किसी तरह का अफसोस नहीं है। उसने बताया कि रोज-रोज के झगड़े मिल गया छुटकारा। पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर परिजनों को शव सौंप दिया है।