
सड़क किनारे मिली युवक की लाश, गया था शादी समारोह में शामिल होने
Kanker News Update : कोतवाली क्षेत्र बाइपास पर ग्राम मनकेशरी के पास आधीरात अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार सुभाष वार्ड निवासी दीपक साहू ने बताया कि रात में उसका बेटा अंकित साहू उम्र 19 वर्ष अपने दोस्त अजय नेताम, सागर नेताम और ब्रम्हानंद यादव के साथ चारों शादी कार्यक्रम में कम्यूनिटी हॉल गए हुए थे। (Kanker breaking news) दोस्तों ने बताया कि वे लोग शादी से निकलकर रात करीब 12 बजे माकड़ी ढाबा पहुंचे, जहां पर चारों खाना खाए और उसके बाद बाइपास मार्ग से होते हुए कांकेर आ रहे थे। रास्ते में इमलीपारा बाइपास मोड के पास एक पुलिया पर बैठकर रात में बात चीत कर रहे थे, तभी अंकित साहू ने उसके दोस्त की स्कूटी को मांग कर कहा कि थोड़ी दूर से घुम कर आता हूं। (kanker road accident) मना करने के बाद भी वह स्कूटी को लेकर मनकेशरी की तरफ चला गया।
करीब दो घंटे बाद वह नहीं आया तो तीनों को लगा कि वह घर चला गया होगा। वे सभी सुबह करीब 4.30 बजे उसके घर पहुंचे जहां पर उसके पिता से पूछा तो वे बताया कि वह घर पर नहीं है।(CG News in hindi) वह अपना मोबाइल चार्ज कर उसे फोन लगाया लेकिन वह फोन नहीं उठाया तो उसे तलाश करने के लिए वे लोग फिर से माकड़ी होते हुए बाइपास पर गए। (CG News Update) सुबह करीब 5.30 बजे उन लोगों ने देखा कि अंकित मनकेशरी और कोविड अस्पताल के बीच में बाइपास पर सड़क किनारे गिरा पड़ा था। उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
सिर से खून निकला था, स्कूटी छतिग्रस्त पड़ी थी, उसकी मौत हो चुकी थी। किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया था। (CG Breaking News) तत्काल उन लोगों ने 108 और पुलिस को फोन किया। आने के बाद उसे लेकर वे अस्पताल आए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। (CG Breaking News) पुलिस ने परिजनों को सूचना दिया, आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कर उनको सौंप दिया। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। (Road Accident) वैसे शादी कार्यक्रम में शामिल होने के निकला था।
अंकित साहू
Published on:
04 Jun 2023 06:36 pm
बड़ी खबरें
View Allकांकेर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
