
चलती कार में लगी आग
Fierce Fire In Car : कांकेर। जिले के कोरर-भानुप्रतापपुर मार्ग पर ग्राम देवरी के पास 25 अगस्त की सुबह अचानक एक चलती हुई कार में आग लग गई। हालाकि कार चालक ने समय रहते कार में धुआं उठते देख कार को रोक उतरकर अपनी जान बचाई। जानकारी मुताबिक 25 अगस्त की सुबह करीब 6 बजे भानुप्रतापपुर से कांकेर आ रहे एक कार में अचानक आग लग गई।
कार कोरर मार्ग पर ग्राम देवरी के पास पहुंची ही थी कि अचानक कार से धुआं निकलने लगा, कार चालक ने कार रोकी और फौरन कार से उतर गया, इस बीच कार देखते ही देखते आग की लपटें बढ़ती गई। कार चालक ने आग बुझाने का प्रयास किया पर आगे काफी बढ़ चुका था।
Published on:
26 Aug 2023 06:00 pm
बड़ी खबरें
View Allकांकेर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
