घर की छत्त में मिली दिव्यांग की खून से सनी लाश, हत्या की आशंका, फैली सनसनी
कांकेरPublished: Jul 09, 2023 06:14:03 pm
CG Kanker News : नरहरपुर के संगम होटल में काम करने वाले एक दिव्यांग युवक का शव शनिवार को दोपहर करीब 2 बजे होटल से लगे मकान के छत में खून से सना मिला।


घर की छत्त में मिली दिव्यांग की खून से सनी लाश, हत्या की आशंका, फैली सनसनी
CG Kanker News : नरहरपुर के संगम होटल में काम करने वाले एक दिव्यांग युवक का शव शनिवार को दोपहर करीब 2 बजे होटल से लगे मकान के छत में खून से सना मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया गया। रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा कि हत्या है या फिर कोई हादसा है।