अपने मित्र को नदी में स्नान कराने के लिए ले जा रहा टिकेश्वर रास्ते में मिल गया। पुसवाड़ा के सरपंच राम चरन कोर्राम का कहना है, इन दोनों के बीच की दोस्ती हम सबके लिए मिसाल है। यहां तक कि किसी ने अब तक प्रशासन से ट्राई साइकिल भी नहीं मांगी और इसने अपने ही कंधे पर पड़ोसी छन्नू के लड़के का पूरा भार इस छोटी उम्र में उठा लिया है।