गौरतलब है की 23 सितम्बर को बस्तर थाना बुरगुम अन्र्तगत सांगवेल में दो छात्र सोनलूराम और सोमडू को कथित रूप से नक्सली करार देते हुए गोली मार दी गई, रैली में शामिल युवकों का कहना था की दोनों युवक एक शोक संदेश लेकर अपने बुआ के घर सांगवेल गए हुए थे। रैली के शक्ल में ज्ञापन देने निकले छात्रों में शहर के पीएमटी छात्रावास के अन्त:वासियों के अलावा कन्या पीएमटी, आदिवासी छात्र संगठन, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के युवा कार्यकर्ता शामिल थे। आदिवासी छात्र संगठन से लोकेश कुजांम, योसीन कुरेटी, अनमोल मंडावी, सुबोध ध्रुव, अंकित पोटाई के अलावा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष हेमलाल मरकाम आदि मौजूद थे।