
Kanker News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। भानुप्रतापपुर के ताडोकी इलाके में दो बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत में तीन युवकों की जान चली गई। हादसे में 2 की हालत गंभीर है। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Kanker News: जानकारी के अनुसार हादसा बोन्दानार गांव के पास हुआ। बताया जा रहा है कि दोनों बाइक स्पीड में थे, वहीं अनियंत्रित होकर दोनों बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि 5 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से 4 घायलों को अंतागढ़ में प्रारंभिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।
Kanker crime news: घायलों में एक युवक की मौत अंतागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हो गई। वहीं दूसरे ने कांकेर जिला अस्पताल में दम तोड़ा तो तीसरे युवक को रायपुर रेफर किया गया था, जिसकी धमतरी के पास रास्ते में मौत हो गई।
तडोकी थाना प्रभारी तेज वर्मा ने बताया कि मृतक तीनों युवक कोइलीबेड़ा क्षेत्र के रहने वाले थे। एक बाइक में ग्राम वरचे तो दूसरी बाइक में केसेकोड़ी के युवक सवार थे। घटना के बाद इलाके में शोक की लहर है। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है।
Updated on:
07 Jul 2024 07:18 pm
Published on:
07 Jul 2024 07:15 pm
बड़ी खबरें
View Allकांकेर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
