
किकी चैलेंज का चढ़ा ऐसा बुखार की उफनती नदी में ही कूद गया युवक, वीडियो में बहते हुए हो गया ओझल
कांकेर. पिछले कुछ दिनों से लोगों में किकी चैलेंज का काफी क्रेज चढ़ा हुआ है। इस चैलेंज को पूरा करने लोग अपनी जान को भी जोखिम में डाल रहे है। एक ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सामने आया है जिसमे एक युवक किकी चैलेंज को पूरा करने उफनती नदी में कूद गया। नदी का बहाव तेज होने के कारण युवक लापता हो गया है। पुलिस लापता हुए युवक की तलाश कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार एमजी वार्ड निवासी सैयद अहमद (37) दोपहर 2 बजे अपने दोस्तों के साथ नदी किनारे खड़ा था। बातों की बातों में दोस्तों को किकी चैलेंज को पूरा करते हुए नदी पार करने की बात कहकर नदी में कूद गया। नदी में कुछ देर जाने के बाद युवक तेज बहाव में फंस गया। फिर अचानक पानी के तेज बहाव से ओझल हो गया। इस घटना को देखते हुए आस-पास के लोग वीडियो बनाने लगे। लेकिन किसी ने युवक को तलाशने की कोशिश नहीं की। सूचना मिलते ही पुलिस ने सैयद अहमद को तलाशना शुरू किया , देर रात तक तलाशने के बाद भी वह नहीं मिला।
एसपी रजनेश सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि छत्तीसगढ़ में यदि कहीं किकी डांस चैलेज हुआ, तो वे बख्शेंगे नहीं। यह जानलेवा के साथ कानूनन अपराध है। पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि चुनावी सत्र में स्मार्ट पुलिसिंग पर जोर देकर काम करेंगे। चुनाव के दौरान कहीं कोई खलल न हो, इसके लिए अभी से सभी थाना प्रभारियों को फरार वारंटी, निगरानीशुदा, गूंडा बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया गया है।
शहर से लेकर गांव-गांव में जनसहभागिता से करीब 28 सौ सीसी टीवी कैमरा लगाया गया हैं, जिनकी मदद से अपराध और अपराधियों पर निगाह रखी जा रही है।
Updated on:
13 Aug 2018 05:02 pm
Published on:
13 Aug 2018 04:59 pm
बड़ी खबरें
View Allकांकेर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
