19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विश्व जैव-विविधता दिवस पर 10 हैंड प्रिंट कर बनाया लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

Limca Book of World Records : प्रकृति को बचाने के लिए कांकेर वन मंडल एक अनोखे प्रयास किया। ग्रीन हैंड प्रिंट इकट्ठा कर नया रिकॉर्ड बनाया.

less than 1 minute read
Google source verification
23fb5201-a67f-47ec-8fa9-871444e36ae5.jpg

कांकेर। आज (International Biodiversity day)अंतरराष्ट्रीय जैव-विविधता दिवस है। यह हर साल 22 मई को दुनियाभर में एक साथ मनाया जाता है। इसे सबसे पहले साल 1993 में मनाया गया था। उस समय यह 29 दिसंबर को मनाया गया था। इसके बाद साल 2001 से यह हर साल 22 मई को मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को जैव विविधता के प्रति जागरूक करना है.

प्रकृति को बचाने के लिए कांकेर वन मंडल एक अनोखे प्रयास किया. विश्व जैव विविधता दिवस पर ग्रीन हैंड प्रिंट इकट्ठा कर लोगों को पर्यावरण के लिए जागरूक जागरूक किया है. छत्तीसगढ़ जंगल के मामले में चौथे स्थान पर है. कांकेर के न्यू बस स्टैंड के पास महाराणा प्रताप चौक पर आज एक कार्यक्रम किया गया जिसमे 10 हजार ग्रीन हैंड प्रिंट लेकर लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Limca Book of World Records) में नाम दर्ज कराया.

यह कर्यक्रम ईको क्लब बिलासपुर से आये 15 बच्चो के सहयोग द्वारा किया गया. कार्यक्रम सुबह 8 बजे से शुरू हुआ और इस कार्यक्रम में बच्चे हो या बूढ़े सभी बड़े ही जोरो शोरो से हिस्सा लिया.साथ ही इस कार्यक्रम द्वारा लोगो को जागरूक किया गया और सभी लोगो ने पर्यावरण को बचाने शपथ भी ली. यह कार्यक्रम कांकेरके न्यू बस स्टैंड, महाराणा प्रताप चौक पर सुबह 8 बजे से 11 बजे तक आयोजित किया गया था. जिसमे 11 बजे तक 10 हज़ार 257 लोगो ने हैण्ड प्रिंट किया. जिसे वन विभाग ने लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड पर दर्ज कराया गया.

इस कार्यक्रम के दौरान लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के आब्जर्वर ऑनलाइन नज़र बनाये बैठे थे. वन विभाग द्वारा किये गये इस प्रयास की सभी सराहना कर रहे हैं.