
घरवालों ने जब मिलने से किया मना तो प्रेमी जुड़े ने लगा लिया मौत को गले
कांकेर. प्यार में साथ जीने - मरने की कसमें तो बहुत से जोड़े करते है। लेकिन सच में ऐसा करने की हिम्मत कुछ लोगों में ही होती है। छत्त्तीसगढ़ के कांकेर में ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां एक -दूसरे से प्यार करने वाले प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली।
यह मामला दुर्गूकोंदल क्षेत्र के सिहारी गांव का है। मिली जानकारी के अनुसार ललित उइके पिता जगत उइके 20 वर्ष ग्राम पंचायत नेवारी का होना बताया जा रहा है। वहीं युवती रंजीता नाग 19 वर्ष भानुप्रतापपुर ब्लाक के धनगुंडरा गांव की थी, जो अपने किसी परिचित के यहां रह कर दुर्गूकोंदल में पढ़ाई कर रही थी। दोनो युवक युवती दुर्गूकोंदल हायरसेंकड़ी स्कूल के छात्र थे।
बताया जाता है कि दोनो का पिछले तीन वर्षो से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 20 अक्टूबर को युवक-युवती लडक़े के घर नेवारी में रहने लगे। जिसके बाद 22 अक्टूबर को युवती को उसके परिजनो ने जबरदस्ती अपने घर वापस ले गए। जिसके बाद 27 अक्टूबर को दोनो की एक पेड़ पर फांसी पर लटके हुए मिली। सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर दोनो युवक-युवती का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इस घटना के सबंध में थाना प्रभारी शिव कुमार खुंटे ने बताया कि युवक-युवती दोनो पेड़ पर फांसी पर लटके हुए पाए गए है। इस मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल दोनो का पीएम कर शव का परिजनो को सौंप दिया गया है।
Published on:
28 Oct 2018 07:00 pm
बड़ी खबरें
View Allकांकेर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
