23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला नगर सैनिक सहित दो अन्य पर जानलेवा हमला, सिरफिरे युवक को गिरफ्तार कर जाँच में जुटी पुलिस

कांकेर जिले में एक सिरफिरे युवक ने महिला नगर सैनिक पर घर में घुस कर जानलेवा हमला कर दिया। पढ़िए क्या है पूरा मामला।

2 min read
Google source verification
photo_6192617455671685706_y.jpg

कांकेर। जिले से एक बड़े अपराध की खबर सामने आई है। दरअसल जिले में कार्यरत महिला नगर सैनिक पर उसके ही कथित प्रेमी ने बीती रात ब्लेड से हमला कर दिया। इस दौरान जब उसकी छोटी बहन और पड़ोसी युवक ने बीच बचाव की कोशिश की तब आरोपी ने उनपर भी ब्लेड से हमला कर दिया। शिकायत के बाद पुलिस ने हमलावर युवक को गिरफ्तार कर उस पर हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं पर अपराध दर्ज कर लिया है। पड़ोसियों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है जहाँ उनका इलाज जारी है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुभाष वार्ड कांकेर की रहने वाली तीस वर्षीय चन्द्रिका पोया नगर सैनिक के पद पर कांकेर में पदस्थ है। उनके पति की मौत हो चुकी है। नगर सैनिक ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया है कि वह अपने घर पर अपने दो छोटे बच्चो और छोटी बहन चंद्रवती नेताम के साथ रहती है। चन्द्रिका ने बताया की करीब पांच छह माह से सिसिरदा चारामा निवासी युवक लोकेश साहू से उनकी दोस्ती और बातचीत है। बीती रात लोकेश साहू उनके मोबाइल पर बार बार फोन कर रहा था तब उसने युवक का फोन नही उठाया। जिसके बाद लोकेश साहू रात पौने ग्यारह बजे शराब के नशे में नगर सैनिक के घर पहुँचा।

जिस समय युवक नगर सैनिक के घर पहुंचा तब घर का दरवाजा बंद था। जिसके बाद लोकेश ने दरवाजे को लात मार कर तोड़ दिया। जिसके बाद वह घर के अंदर घुसा और चन्द्रिका से गाली गलौच करने लगा और कहने लगा की कि मैं तुमको प्यार करता हूं, मेरा फोन क्यो नही उठा रही,कहते हुए मारपीट करने लगा और अपने पास रखे तेज धारदार ब्लेड से जानलेवा हमला कर दिया। हमले से महिला नगर सैनिक के बाएं हाथ की उंगली और सर पर चोट आई।

इस बीच बचाव करने करने नगर सैनिक की छोटी बहन चंद्रवती और पड़ोसी युवक राकेश यादव आए जिनपर भी युवक ने ब्लेड से हमला कर दिया। जिससे चंद्रवती के बाएं गाल में चोट आई और राकेश के गला और सीना में गम्भीर चोट आई। अभी राकेश का इलाज डी अस्पताल में चल रहा है। घर से विवाद की आवाज़ सुन कर आस पास के लोगो जब नगर सैनिक के घर पहुंचे तब आरोपी वहां से भाग निकला जिसे कांकेर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।