2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Naxal Attack : नक्सलियों के काले कारनामे का खुलासा… कांकेर के जंगल में IED बम बरामद, जवानों को नुकसान पहुचाने रची थी साजिश

IED Bomb Blast In Kanker : सीमा सुरक्षा बल के महला कैम्प तथा डीआरजी जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों द्वारा लगाई गई प्रेशर आईईडी को जवानों ने गस्त के दौरान खोज निकाला, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

less than 1 minute read
Google source verification
bijapur_naxal_attack.jpg

Kanker Naxal Attack : सीमा सुरक्षा बल के महला कैम्प तथा डीआरजी जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों द्वारा लगाई गई प्रेशर आईईडी को जवानों ने गस्त के दौरान खोज निकाला, जिससे बड़ा हादसा टल गया। महला कैम्प से सीमा सुरक्षा बल तथा डीआरजी के जवान गस्त पर ग्राम वट्टेकाल की ओर गए थे। इस दौरान ग्राम वट्टेकाल के पास कच्चे रास्तें में सुबह 5 बजे उन्हें यह आईईडी दिखी।

यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana : हितग्राहियों को हुआ लाखों का मुनाफा, इतने गरीब परिवारों को मिला घर... आप भी जल्दी से करें आवेदन

नक्सलियों द्वारा प्रेशर कुकर में बनाई गई इस प्रेशर आईईडी को कच्चें मार्ग में जमीन के नीचे लगा दिया गया था और उपर के हिस्से को खुला छोड़ दिया गया था ताकि किसी जवान का पैर इस आईईडी में पड़े और वह ब्लास्ट हो जाए। पर इसके पहले ही जवानों ने इस आईईडी को खोज निकाला और इसे नष्ट कर दिया। अतरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर प्रशांत शुक्ला ने बताया कि सुबह इस प्रेशर आईईडी को जवानों द्वारा खोज निकाला गया था, जिसे नष्ट कर दिया गया है।