3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Naxal Terror : नारायणपुर में नक्सलियों ने मचाया आतंक, 50 नक्सली मिलकर वाहनों में लगाई आग, दहशत का माहौल

Narayanpur Naxal Attack : अबूझमाड़ इलाके में नक्सलियों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
narayanpur_naxal_attack.jpg

Naxal Attack : नारायणपुर के धुर नक्सली क्षेत्र अबूझमाड़ इलाके में नक्सलियों के एक बार फिर उत्पात मचाया है। जहां नक्सलियों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक़ नक्सलियों ने जीवलापदर गांव में निर्माण कार्य में लगे कई वाहनों में आग लगा दी।

यह भी पढ़ें : लावारिस लाश समझकर पुलिसवालों ने गुमशुदा युवक के शव को दफनाया, 3 दिन बाद कब्र खोदकर निकाली डेड बॉडी

दरअसल, कुरूषनार थाना क्षेत्र के जीवलापदर गांव में पुल निर्माण का काम चल रहा है। इसके लिए टैंकर, मिक्सर मशीन एवं ट्रैक्टर जैसे वाहन काम में लगे हुए थे। अपने नापाक मनसूबे को अंजाम देने करीब 50 की संख्या में नक्सली वहां पहुंचे और वाहनों को आग के हवाले कर दिया।

साथ ही, मजदूरों के एक मोटर और एक साइकल अपने साथ ले गए। बता दें कि, कुछ दिनों पहले ही सुकमा-बीजापुर क्षेत्र में नक्सली और जवानों के बीच मुठभेड़ हुआ था। इस हमले में 3 जवान शहीद हुए थे, जिन्हें कल ही अंतिम विदाई दी गई थी। वहीं वाहनों में आग लगाकर नक्सलियों ने क्षेत्रीय लोगों में दहशत फैला दी है।