
Naxal Attack : नारायणपुर के धुर नक्सली क्षेत्र अबूझमाड़ इलाके में नक्सलियों के एक बार फिर उत्पात मचाया है। जहां नक्सलियों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक़ नक्सलियों ने जीवलापदर गांव में निर्माण कार्य में लगे कई वाहनों में आग लगा दी।
दरअसल, कुरूषनार थाना क्षेत्र के जीवलापदर गांव में पुल निर्माण का काम चल रहा है। इसके लिए टैंकर, मिक्सर मशीन एवं ट्रैक्टर जैसे वाहन काम में लगे हुए थे। अपने नापाक मनसूबे को अंजाम देने करीब 50 की संख्या में नक्सली वहां पहुंचे और वाहनों को आग के हवाले कर दिया।
साथ ही, मजदूरों के एक मोटर और एक साइकल अपने साथ ले गए। बता दें कि, कुछ दिनों पहले ही सुकमा-बीजापुर क्षेत्र में नक्सली और जवानों के बीच मुठभेड़ हुआ था। इस हमले में 3 जवान शहीद हुए थे, जिन्हें कल ही अंतिम विदाई दी गई थी। वहीं वाहनों में आग लगाकर नक्सलियों ने क्षेत्रीय लोगों में दहशत फैला दी है।
Updated on:
02 Feb 2024 01:54 pm
Published on:
02 Feb 2024 01:50 pm
बड़ी खबरें
View Allकांकेर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
