21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, पुलिस की हत्या समेत कई बड़ी घटनाओं में रहे शामिल

एक लाख की ईनामी महिला नक्सली और पांच लाख रुपए का ईनामी एक पुरुष नक्सली ने पुलिस प्रशासन के समक्ष आत्मसर्मपण कर दिया।

2 min read
Google source verification
naxal news

इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, पुलिस की हत्या समेत कई बड़ी घटनाओं में रहे शामिल

कांकेर. छत्तीसगढ़ में एक लाख की ईनामी महिला नक्सली और पांच लाख रुपए का ईनामी एक पुरुष नक्सली ने पुलिस प्रशासन के समक्ष आत्मसर्मपण कर दिया। आत्मसमर्पण करने वाली महिला एवं पुरुष को पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज विवेकानंद सिन्हा ने 10-10 हजार रुपए की नकद आर्थिक सहायता राशि प्रदान की।

पुलिस महानिरीक्षक सिन्हा ने एसपी दफ्तर में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि पुलिस और बीएसफ की सक्रियता से अब नक्सली बैकफूट पर आ गए हैं। खोखली नक्सली विचारधारा को छोड़ रहे है । धीरे-धीरे नक्सली मुख्यधारा में लौट रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसी तरह से नक्सली विचारधारा को छोडक़र पांच लाख रुपए का ईनामी और एक लाख की ईनामी महिला नक्सली ने आज पुलिस प्रशासन के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। पांच लाख रुपए का ईनामी सीतापुर एलजीएस कमांडर लच्छू मरकाम उर्फ कमलेश ग्राम मनकेली जिला बीजापुर का रहने वाला है। कमलेश पर विभिन्न थानों में हत्या, हथियार लूट समेत कुल 14 प्रकरण दर्ज हैं। महानिरीक्षक सिन्हा ने बताया कि वर्ष 2003 से 2018 तक एम्बुश लगाकर पुलिस की हत्या समेत कई घटनाओं में कमलेश शामिल रहा है।

घटना की बात करें तो मद्देड़ एरिया में विस्फोट में 5 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। गीदम दंंतेवाड़ा में की घटना में दो पुलिसकर्मी शहीद हुए थे। ओडि़शा के कोरापुर में पुलिस लाइन में 500 हथियार लूटे थे। कैम्प धौड़ाई जिला नारायणपुर में घटना को अंजाम दिया था। कुरुद घाटी जिला कोंडागांव में विस्फोट मामले में ९ पुलिसकर्मी शहीद हुए थे। कुुरुषनार में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया था। मुनकीनार हमला में 4 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे। झाराघाटी की घटना में 7 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे। कोंगेरा के हमले में बड़ी मात्र में हथियार लूटना, झाराघाटी में 2 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे। सुलंगी कोयलीबेड़ा में दो पुलिसकर्मी शहीद हुए थे। टेडुम जिला कोंडागांव की घटना में 4 जवान शहीद, रावघाट रेलवे प्रोजेक्ट में भानुप्रतापपुर के ठेेकेदार राजेश जैन की हत्या और अंतिम घटना अप्रैल माह 2018 में सावलीबरस के ग्रामीण दयाराम गावड़े की हत्या की घटना में कमलेश भी शामिल था। उन्होंंने कहा कि अब नक्सली मुख्यधारा में जुडऩे के लिए सामने आ रहे हैं।

9 साल बाद देवकी मुख्यधारा में शामिल

नक्सली विचारधारा को छोडक़र एक लाख की ईनामी मानको दुग्गा उर्फ देवकी पिता श्यामलाल दुग्गा केसोकोड़ी (मिर्चेपारा) थाना कोयलीबेड़ा ने गुरुवार को आत्मसमर्पण कर दिया। वर्ष 2009 में देवकी को पानीडोबीर एलओएस सीएनएन सदस्य ने बनाया गयाा था। उन्होंने बताया कि नक्सली मीना नेताम ने देवकी को 2013 में रावघाट एरिया कमेटी पानीडोबीर एलओएस सीएनएम का सदस्य बनाया था। उन्होंने कहा माओवादी विचारधारा में करीब ९ साल काम करने के बाद देवकी अब मुख्यधारा में शामिल होने के लिए आत्मसमर्पण कर दिया।

देवकी दुग्गा पर तुरसानी कोयलीबेड़ा मुख्य मार्ग में बस लगाकर विस्फोट, कोयलीबेड़ा निवासी सरपंच रतीराम दुग्गा का अपहरण और जनअदालत लगाकर मारपीट, पंचायत चुनाव में ग्राम पानीडोबीर में चुनाव सामग्री की लूट, ग्राम चिलपरस पानीडोबीर में मध्य मुठभेड, नारायणपुर पुलिस से मुठभेड़, ग्रामीण सत्तु से पुलिस से मुखबिरी के शक में मारपीट, ग्राम गुन्दुल निवासी पुजारी को मुखबिरी के आरोप में मारपीट, ग्राम कंदाड़ी के ग्रामीण नत्थु पटेल को मुखबिरी के शक में मारपीट और ग्राम सांवलीबरस के ग्रामीण दयाराम गावड़े को पुलिस मुखबिरी के आरोप में जन अदालत लगाकर हत्या के मामले में शामिल रही है।