
कांकेर. भानुप्रतापपुर में नव निर्मित रेलवे स्टेशन का सचिव सोनमणी बोरा ने जायजा लिया। 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेड़कर जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बीजापुर से वीडियो कांन्फ्रेंस के माध्यम से रेल गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर भानुप्रतापपुर से दुर्ग के लिए रवाना करेंगे।
इस अवसर पर कलक्टर टामन सिंह सोनवानी, जिला पंचायत सीईओ ऋचा प्रकाश चौधरी ने रेल विभाग के डीआरएम, कौशल किशोर, सीनियर डीसीएम तनमय मुखोपाध्याय के साथ समस्त विभाग के अधिकारी व रेल विभाग के अधिकारी मौजूद थे। बोरा का दोपहर एक बजे रेलवे के सलून द्वारा भानुप्रतापपुर रेलवे स्टेशन पर आगमन हुआ। उन्होंने 14 अप्रैल को भानुप्रतापपुर से दुर्ग तक रेल परिचालन करने कलक्टर के साथ रायपुर रेल मंडल के सभी अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
कलक्टर ने भानुप्रतापपुर से दुर्ग रेल लाइन परिचालन के संबंध में कहा कि यह छत्तीसगढ़ सरकार और भानुप्रतापपुर क्षेत्र के लोगों की ऐतिहासिक उपलब्धि है। रेलगाड़ी चालू होने से आदिवासी क्षेत्र के रहवासियों को मुख्यधारा से जोड़ने मील का पत्थर साबित रहेगा। इसके अलावा भानुप्रतापपुर सहित आसपास के क्षेत्र का विकास भी होगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 14 अप्रैल को दल्लीराजहरा रावघाट स्टेशन के भानुप्रतापपुर से दुर्ग रेल लाइन का लोकार्पण किया जाएगा। प्रधानमंत्री द्वारा यह लोकार्पण बीजापुर से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से किया जाएगा। रेल लाइन लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में नवनिर्मित रेलवे स्टेशन प्रांगण में किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सचिव जल संसाधन एवं समाज कल्याण सोनमणी वोरा को प्रभारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने भानुप्रतापपुर रेलवे स्टेशन सहित रेल लाइन लोकार्पण कार्यक्रम स्थल का सघन निरीक्षण किया और कार्यक्रम के सुव्यवस्थित सुचारु तथा सफल आयोजन के लिए रेलवे सहित कांकेर जिला प्रशासन और विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर समस्त अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।
Published on:
11 Apr 2018 06:27 pm
बड़ी खबरें
View Allकांकेर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
