21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चूहे ने कार चालक को कैद करने की दी एेसी सजा, सुनकर आप भी नहीं करेंगे ये गलती

चूहे किसी को सजा दे सकते हैं। ये बात जरूरत अजीब लग रही होगी, लेकिन ऐसा एक वाकया छत्तीसगढ़ में हुआ है, जहां एक चूहे की वजह से कार हादसे का शिकार हो गई।

2 min read
Google source verification
ajab gajab news

Rat punish to car driver for capture in cage

कांकेर. चूहे किसी को सजा दे सकते हैं। ये बात जरूरत अजीब लग रही होगी, लेकिन ऐसा एक वाकया छत्तीसगढ़ में हुआ है, जहां एक चूहे की वजह से कार हादसे का शिकार हो गई। हालांकि इस हादसे में कार चालक बाल-बाल बच गया। कहा जा रहा है कि पिंजरे में कैद चूहे ने आजाद होने के लिए कार में धमाचौकड़ी करने लगा, जिसकी वजह ये हादसा हुआ।

दरअसल, बेटे को चूहा दिखाने के चक्कर एक तेज रफ्तार कार सर्किट हाउस के दीवार में जा भिड़ी। कार चालक सुबह अपनी दुकान से चूहा लेकर अपने घर जा रहा था, इस दौरान हादसा हो गया। कार क्षतिग्रस्त हो गई और चालक बाल-बाल बच गया।

कार चालक जीत सिंह ने बताया कि शुक्रवार को वह अपने घर से मेडिकल स्टोर कांकेर पहुंचा तो दुकान के अंदर पिंजरे में एक चूहा कैद हो गया था। चूहे को पिंजरे के साथ वह अपनी कार में रख लिया और अपने बेटे को दिखाने
के लिए घर जा रहा था।

कार सर्किट हाउस के पास पहुंची ही थी कि पिंजरे में कैद चूहा छलांग लगाने लगा, जिसकी वजह से पिंजरा कार में गिर गया। कार चालक पिंजरे को उठाने के लिए हाथ बढ़ाया तभी कार अनियंत्रित हो गई और सामने सर्किट हाउस की दीवार से जा टकराई। इस हादसे में कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद वह पिंजरे के साथ चूहे को अपने घर ले गया। बेटे को दिखाने के बाद जंगल में छोड़ दिया।

पुलिस ने बताया कि गोविंदपुर निवासी जीत सिंह चौहान अपने बेटे को चूहा दिखाने के लिए सुबह कार क्रमांक सीजी 19 बीजी 4016 से अपने घर जा रहा था। सुबह करीब 9.10 बजे तेज रफ्तार कार सर्किट हाउस के पास दीवार में टकरा गई। कार की रफ्तार अधिक होने के कारण अगला भाग क्षत्रिग्रस्त हो गया।