21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोगी की बहू ने बस्तर में सरकार के खिलाफ दिया ये बड़ा बयान, पढ़कर आप भी कहेंगे सही है..

ऋचा इसके बाद अपने काफिले समेत दंतेश्वरी मंदिर पहुंची यहां उन्होंने बाहर से ही माई के दर्शन किए और सभा स्थल के लिए रवाना हुईं।

2 min read
Google source verification
Richa Jogi

Richa Jogi

जगदलपुर . 14 साल से राज्य सरकार में बिना टेबल के नीचे से पैसा दिए काम नहीं होता। भ्रष्टाचार पूरे सिस्टम में फैल गया है। ये बातें मंगलवार को जकांछ की पार्टी सुप्रीमो अजीत जोगी की बहू ऋचा जोगी ने सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि इन 14 सालों में बस्तर का नहीं बल्कि यहां के मंत्रियों का विकास हुआ है।

यदि जकांछ की सरकार बनेगी तो भ्रष्टाचार को दूर कर सभी को उनके अधिकार प्रदान किए जाएंगे जो वर्तमान में बस्तर में नजर नहीं आता। पार्टी सुप्रीमो अजीत जोगी की बहू ऋचा जोगी मंगलवार को निर्धारित समय से करीब 2 घंटे देरी से करीब 1 बजे शहर पहुंची। यहां शहीद पार्क के सामने कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद बाइक रैली के पीछे खुली जीप में सवार ऋचा सवार हुई और काफिला आगे बढ़ा।

महिलाओं को मिलेगा अधिकार
इसे बाद स्टेट बैंक चौक में युवा जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। रैली आगे बढ़ते हुए जैसे ही गोलबाजार चौक पहुंची यहां जिला जकांछ के कार्यकर्ताओं ने ऋचा जोगी को लड्डूओं में तौला। ऋचा इसके बाद अपने काफिले समेत दंतेश्वरी मंदिर पहुंची यहां उन्होंने बाहर से ही माई के दर्शन किए और सभा स्थल के लिए रवाना हुईं। इस दौरान शहर जिलाध्यक्ष संतोष यादव, ग्रामीण रामकेसरी सेठिया, ग्रामीण कार्यवाहक अध्यक्ष अमित पांडे, महिला संभाग अध्यक्ष तौसीफ जहां, युवा संभाग जावेद खान, ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष जीतेंद्र सुराना, राम साहू, विजय श्रीवास्तव, नरेंद्र भवानी, नवनीत चांद, चंद्रभान झाड़ी, अमीन शेख, प्रतीक गुरु, इमरान अघाड़ी, ज्ञानेश्वरी जाधव, तौसीफ पांडे समेत अन्य लोग मौजूद थे।

ऋचा ने कहा कि उनकी पार्टी
यदि इस बार सरकार में आती है तो महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित कर उनके अधिकारों की रक्षा की जाए। बस्तर में आदिवासियों का फर्जी तरीके से आत्मसमर्पण कराया जा रहा है। वहंी सरकार उनकी जमीने हथियाने की कोशिश में लगे हुए है। हमारी सरकार बनते ही बस्तर में सबसे पहले माओवाद के क्षेत्र में चरणबद्ध तरीके से काम किया जाएगा और किसी भी आदिवासियों को शोषित नहीं होना पड़ेगा।

चुनावी शपथ पत्र यानी पक्का वादा
ऋचा जोगी ने यहां भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पहली बार कोई पार्टी चुनावी वादें की जगह शपथ पत्र जारी कर रही है। इसका मतलब है कि वादे पूरे नहीं किए तो जनता कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की तरह जकांछ जुंबलेबाजी नहीं करती।

लड्डू के लिए लगी होड़
गोलबाजार चौक में जकांछ कार्यकर्ताओं ने पार्टी सुप्रीमो अजीत जोगी की बहू ऋचा को लड्डूओं में तौलने का कार्यक्रम रखा था। कार्यक्रम खत्म होने के बाद जैसे ही काफीला आगे बढ़ा यहां लड्डूओं को लूटने लोगों के बीच होड़ चल गई। यहां काफिले से ज्यादा लूटने वालों की भीड़ देखने को मिली।