
रिश्ते हुए तार-तार, कलयुगी बेटे ने ली पिता की जान, 8 दिन बाद कब्र से निकाली लाश, फिर...
Kanker Crime News : कोरर थाना क्षेत्र ग्राम मोदे में एक सप्ताह पहले किसी बात के चलते बेटे ने अपने ही पिता की हाथ मुक्का से मारकर हत्या कर दी। पुलिस को गुमराह करने हार्ट अटैक से मौत बताकर कफन दफन भी कर दिया। बेटी को जब हत्या का संदेह हुआ तो थाना में अपराध दर्ज कर शव को कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम कराने की मांग की। (kanker hindi news) पुलिस और जिला प्रशासन ने आठ दिनों बाद शनिवार को शव को कब्र से बाहर निकाल और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हत्या के आरोप में बेटे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पलना निवासी जानकी बाई पटेल ने बताया कि 7 जून की शाम को उसकी सौतेली बहन अंजू पटेल ने उसे फोन कर बताया कि पिता बजरू राम पटेल उम्र 65 वर्ष की अचानक मौत हो गई है। सूचना मिलते ही वह 8 जून को सुबह ग्राम मोदे पहुंची तो उसके पिता का शव घर में नहीं था। बताया गया उसके पिता धर्मांतरित थे। शव को गांव में कफन दफन करने नहीं दिया गया तो इमलीपारा में कफन दफन कर दिया। पूछताछ करने पर सौतेला भाई सुनील पटेल ने बताया कि 7 जून को दोपहर में अचानक हार्ट अटैक आया जिससे घर पर ही मौत हो गई। वे धर्मांतरित थे, इसलिए आनन फानन में गांव वालों के विरोध के बाद उसका कफन दफन किया गया।
बेटी को संदेह हुआ कि कुछ तो गड़बड़ है। उसने गांव में बैठक कर ग्राम सरपंच समेत ग्राम प्रमुखों को बुलाया जहां पर उसका सौतेला भाई सुनील भी आया। पूछताछ करने पर उसने ग्राम सरपंच के सामने हत्या करना स्वीकार किया। (cg hindi news) उसने कहा कि हाथ मुक्का से मारने से उसकी मौत हो गई। आरोपी सुनील ने कहा कि अक्सर उसके पिता बजरू राम पटेल छोटी छोटी बातों को लेकर विवाद करते थे। इस कारण दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था। 7 जून को दोपहर करीब 2.30 बजे किसी बात को लेकर दोनों के बीच में विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ गया कि वह आवेश में आ गया और हाथ मुक्का से ही अपने पिता के सीने व पसली में जमकर मारपीट किया। बेरहमी से मारा कि पसली टूट गई। सीने में गंभीर चोट आने के चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
परिवार को गुमराह करने के लिए हार्ट अटैक से मौत होना बताया
पिता की हत्या के बाद कातिल बेटे ने हत्या का राज छिपाने और पुलिस को गुमराह करने के लिए कहानी गढ़ ली। गांव वालों को जब पता चला कि अचानक बजरू राम पटेल की मौत हो गई है, तो कहा हार्ट अटैक आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। (kanker crime news) उन लोगों के पास इतना भी समय नहीं था कि अस्पताल ले जाते। (cg crime hindi news) उसके पिता धर्मांतरित थे इसलिए गांव वाले भी शव का कफन दफन करने सामने नहीं आए, जिसके चलते वह कुछ धर्मांतरित लोगों के साथ मिलकर आनन फानन में शव का कफन दफन कर दिया।
बेटी के संदेह पर कब्र खोदकर 8 दिनों बाद शव निकाला गया बाहर
बजरू राम की बेटी जानकी ने बताया कि उसके पिता उसकी मौसी मां व मौसी के बेटा सुनील व अंजू के साथ रहते थे। अक्सर वहां पर वाद विवाद लड़ाई झगड़ा होता रहता था। (cg hindi news) उसके पिता पूरी तरह से स्वस्थ थे और काम काज करते थे जिसके चलते हार्ट अटैक होना संभव नहीं था। इसी आधार पर थाना में संदेह के आधार पर अपराध दर्ज कर शव को कब्र से बाहर निकालने की मांग की थी। एसडीएम मनीष साहू ने शव निकालने अनुमति दिया। (chhattisgarh news) पुलिस-प्रशासन की टीम 17 जून को इमलीपारा पहुंची और शव को कब्र से बाहर निकाल पोस्टमार्टम को भेज दिया।
कब्र से शव निकालने की यह दूसरी घटना
इससे पहले 4 नवम्बर 2022 को आमाबेड़ा थाना क्षेत्र ग्राम कुरूटोला में एक धर्मांतरित महिला का शव दफनाने के तीन दिन बाद बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। (kanker news) गांव वालों का आरोप था कि महिला की मौत संदिग्ध परिस्थिती में हुई थी और उसके परिजन आनन फानन में रात में ही उसके शव का कफन दफन कर दिए। पुलिस ने कब्र को शव से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम कराया जिसके बाद उसका अंतागढ़ में कफन दफन किया गया। (kanker crime news) अब यह दूसरी घटना है जब पुलिस प्रशासन ने दफनाने के आठ दिन बाद शव को कब्र से बाहर निकाला है।
Published on:
18 Jun 2023 03:11 pm
बड़ी खबरें
View Allकांकेर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
