21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SSB के कमांडेंट अशोक ठाकुर को मिला पुलिस पदक, इन अति संवेदनशील क्षेत्रों में दी है सेवाएं

छत्तीसगढ़ में 33वीं वहिनी एसएसबी कमांडेंट अशोक कुमार ठाकुर को इनके 20 साल के बेहतरीन देश सेवा के लिए केंद्र सरकार ने भारतीय पुलिस पदक से नवाजा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Ashok Thakur

SSB के कमांडेंट अशोक ठाकुर को मिला पुलिस पदक, इन अति संवेदनशील क्षेत्रों में दी है सेवाएं

कांकेर. छत्तीसगढ़ में 33वीं वहिनी एसएसबी कमांडेंट अशोक कुमार ठाकुर को इनके 20 साल के बेहतरीन देश सेवा के लिए केंद्र सरकार ने भारतीय पुलिस पदक से नवाजा है। ठाकुर 33वीं बटालियन केवटी भानुप्रतापपुर के पदस्थापित है और राष्ट्रीय स्तर की परियोजना रावघाट रेलवे लाइन को शांति वं सुनियोजित ढंग से पूरा कराने में अपना योगदान दे रहे हैं।

ठाकुर को उतकृष्ट ईमानदार एंव आपरेशनती मजबूत अधिकारी माना जाता है । इन्होंने जम्मू कश्मीर, असम जैसे उग्रवाद प्रभावित राज्यों के अलावा नेपाल व भूटान सीमा के अति संवेदनशील क्षेत्रों में काम किया है।

जब टीम ने उनसे बात की तो ठाकुर ने इतना ही कहा कि मेरे लिए गौरव की बात है, भारत सरकार ने मुझे यह अवार्ड दिया। परंतु यह भी कहा कि शौर्य व उत्कृष्ट सेवा के लिए मिला यह पदक मुझे और ज्यादा कुछ करने तथा देश सेवा की जज्बा जुनुन एंव समर्पण को और मजबूत बना दिया । ठाकुर को इससे पहले डीजी ***** अवार्ड कई कमांडेशन पत्र सहित अनेक पुरस्कार मिला है।