13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुने मकान को लूटा चोरों ने, मौका देख लाखों की नकदी और ज्वेलरी ले भागे चोर

CG Crime News : कोतवाली क्षेत्र बरदेभाठा वार्ड में दो दिन से बंद एक मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने नकदी समेत करीब 5 लाख के सोने चांदी के आभूषणों की चोरी कर फरार हो गए।

2 min read
Google source verification
सुने मकान को लूटा चोरों ने, मौका देख लाखों की नकदी और ज्वेलरी ले भागे चोर

सुने मकान को लूटा चोरों ने, मौका देख लाखों की नकदी और ज्वेलरी ले भागे चोर

CG Crime News : कोतवाली क्षेत्र बरदेभाठा वार्ड में दो दिन से बंद एक मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने नकदी समेत करीब 5 लाख के सोने चांदी के आभूषणों की चोरी कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस ने चोरों को पकड़ने डॉग स्क्वायड की मदद लिया जो सुंघते हुए सिटी सेंटर के पास जाकर रूक गया। अनुमान लगाया जा रहा कि चोर आसपास के क्षेत्र के हो सकते हैं।

यह भी पढ़े : 2 लाख की दिनदहाड़े हुई चोरी में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, इन आरोपियों ने दिया था अंजाम, देखें वीडियो

जानकारी के अनुसार बरदेभाठा वार्ड निवासी हरिशचंद दुबे ने बताया कि उसकी बेटी भिलाई में पढ़ाई कर रही है। जिसे छोड़ने के लिए शुक्रवार की रात घर में ताला लगाकर रायपुर गए हुए थे। उसे छोड़ने के बाद शनिवार और रविवार को रायपुर में रूक गए। सोमवार की सुबह जब काम वाली बाई घर की सफाई करने पहुंची तो देखी कि ताला टूटा है। (cg kanker news hindi) सूचना मिलते ही वे रायपुर से आनन फानन में कांकेर पहुंचे और घर जाकर देखा तो मेन गेट का दरवाजा टूटा था। अंदर आलमारी का दरवाजा खुला था। सामान सब बिखरा पड़ा था, आलमारी के अंदर रखे करीब 70 हजार नकद एवं करीब 5 लाख के सोने चांदी के गहनों की चोरी हो गया था। (kanker news hindi) घटना की जानकारी तत्काल कोतवाली पुलिस को दिया। सूचना मिलते वे तत्काल डॉग स्क्वॉयड के साथ घटना स्थल पहुंच जांच शुरू कर दिया।

यह भी पढ़े : फंदे पर लटक कर युवक कर रहा था सुसाइड, ग्रामीणों ने ऐसे बचाई जान, फिर ले गए अस्पताल

रात में पुलिस गस्त फिर भी चोरियां

शहर में पिछले दो तीन वर्षों में सबसे ज्यादा चोरी की घटनाएं सामने आई हैं। चोरी ऐसे घरों में हो रही जहां से आरोपी को भागने में आसानी हो। (kanker crime news) लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस रात में गस्त पर निकल रही है, लेकिन उसके बाद भी चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा रहा है। (crime news update) चोर घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे से नहीं डर रहे हैं तो पुलिस गस्त से क्या डरेंगे। एक माह पहले एकता नगर में एक व्यापारी के घर पर चोरी की घटना सामने आई थी। उस घर से तीन लाख के सोने चांदी के गहने और नगदी रकम की चोरी हो गई थी।

यह भी पढ़े : शादी के बाद पति दहेज़ और धर्मांतरण के लिए करता था मारपीट, पत्नी ने थाने में जाकर बताई आपबीती

सीटी सेंटर के पास रूका डॉग, पुलिस कर रही जांच

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और डॉग की मदद से जांच शुरू कर दिया। घटना स्थल पर डॉग को घुमाया गया जिसके बाद वह सुंघते हुए नगर की तरफ दौड़ पड़ा जो सीटी सेंटर के पास जाकर रूक गया। (chhattisgarh crime news) पुलिस ने आरोपी तक पहुंचने का प्रयास किया लेकिन डॉग सीटी सेंटर पर जाकर रूक गया। अनुमान लगाया जा रहा कि चोर सीटी सेंटर के आस पास मोहल्ले का हो सकता है। पुलिस इस वार्ड के संदिग्ध लोगों से पूछताछ करेगी।