
सूने मकान से सोने-चांदी के गहने समेत नकदी और स्कूटी ले भागे चोर
कांकेर। Crime News : भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र ग्राम चौगेल में बीती रात चोरों ने सूने मकान का ताला तोड़कर घर की आलमारी में रखे सोने-चांदी के गहने व नकदी समेत घर के पोर्च में रखे एक होंडा एक्टीवा की भी चोरी कर फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम चौगेल गावड़ेपारा निवासी कोशन लाल भुआर्य ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह खेती किसानी का कार्य करता है। उसकी पत्नी डोमन भुआर्य कन्या आश्रम शाला ग्राम किनारी में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है। 13 नवम्बर को करीब 11.30 बजे वे लोग मकान में ताला लगाकर सह परिवार गोवर्धन पूजा मनाने के लिए ग्राम अरौद जिला बालोद गए हुए थे। रात करीब 2 बजे उसके पड़ोस में रहने वाले संतोष नरवास ने फोन करके बताया कि उसके घर का दरवाजा खुला है व दरवाजा के सामने ताला टूटा हुआ है। शायद कोई चोर घर के अंदर घुस गया है। सूचना मिलते ही व सह परिवार अरौद से अपने निवास स्थान ग्राम चौगेल गावड़े पारा पहुंचे। वहां पर आकर देखा तो घर का दरवाजा खुला हुआ था, ताला टूटकर जमीन पर पड़ा हुआ था। कमरे के अंदर जाकर देखा तो पूरा सामान घर के अंदर बिखरा पड़ा हुआ था।
Published on:
15 Nov 2023 06:33 pm
बड़ी खबरें
View Allकांकेर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
