27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन-तीन भालुओं ने म​हिला के चेहरे को इतना नोंचा.. निकल आई आंखें, कुत्ते ने लड़कर बचाई जान

Bear Attack in CG: जंगल गई कुत्ते ने लड़कर महिला की जान बचाई। ग्राम एनहूर की महिला सोनबत्ती 45 वर्ष पर भालू के हमले के बाद जिंदगी और मौत से जूझ रही है। चेहरा बुरी तरह से बिगड़ चुका है और आंखें भी निकाल चुकी है...

2 min read
Google source verification
bear_attack_1.jpg

Bear Attack in Kanker: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में मादा भालू अपने दो शावकों के साथ एक महिला पर हमला किया। भालुओं ने झपटटा मारकर चेहरे को नोंचा लिया। साथ जंगल गई कुत्ते ने लड़कर महिला की जान बचाई। ग्राम एनहूर की महिला सोनबत्ती 45 वर्ष पर भालू के हमले के बाद जिंदगी और मौत से जूझ रही है। चेहरा बुरी तरह से बिगड़ चुका है और आंखें भी निकाल चुकी है।

यह भी पढ़ें: पंकज उपाध्याय हत्याकांड के आरोपियों के घर चला बुलडोजर, मकान बनाने की बात पर फावड़े से की थी युवक की हत्या..

पत्ता तोड़ने जंगल गई थी महिला
डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम एनहूर की महिला सोनबत्ती गांव के 10 महिलाओं के साथ पत्तल बनाने के लिए पत्ता तोड़ने जंगल गई थी। इसी बीच झाड़ी में मौजूद मादा भालू अपने दो शावकों के साथ महिला के उपर हमला कर दिया।

कुत्तों और साथ में गई अन्य महिलाओं ने बचाया
महिला को कुत्तों और साथ में गई महिलाओं ने बचाया और भालू के हमले से गंभीर रूप से घायल महिला को पहाड़ से उतारकर गांव लाकर 108 वाहन के माध्यम से दुर्गूकोंदल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां हालात नाजुक होते देख डाक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। भालू के हमले महिला पूरी तरह से जख्मी हो गई है।

यह भी पढ़ें: खून से रंगा बेटे का हाथ... पिता को मां पर चिल्लाता देख नहीं कर पाया बर्दाश्त, कुल्हाड़ी किया ताबड़तोड़ वार

महिला की हालत नाजुक
दोनों आंखें निकल चुकी है और हालत नाजुक बनी हुई है। चेहरे पर गंभीर चोट आई है। प्रत्यक्षदर्शी महिलाओं ने बताया कि आगामी 19 फरवरी को गांव में माता पहुंचानी होने वाली है। इसी कार्यक्रम के लिए पत्तल बनाने के लिए पत्ता तोड़ने एनहूर पहाड़ी में चढ़े थे। इसी बीच एक मादा भालू ने अपने दो शावकों के साथ सोनबत्ती नरेटी के उपर हमला कर दिया।

6 महीने पहले पति को खोया
महिलाओं ने बताया कि हमने कुत्तों के मदद से भालू को भगाया। सोनबत्ती पूरी तरह से जख्मी हो गई है। 6 महीने पूर्व ग्राम कतरूकुरूसबोड़ी के महेंद्र गावड़े भी भालू के हमले से बुरी तरह से घायल हो गए थे। जिसका रायपुर के हास्पीटल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। भालू के हमले की यह दूसरी घटना है।