
मुठभेड़ के बाद नक्सलियों के कैम्प में मिले तीन नाबालिग बच्चे प्रतीकात्मक तस्वीर
Kanker Naxali Encounter: 12 फरवरी को छोटेबेठिया के आलदंड के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग(Kanker Naxali Encounter) हुई थी। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली अपनी जान बचाकर भाग निकले। लेकिन पुलिस ने उनके कैम्प या डेरे से तीन नाबालिग बच्चों को बरामद किया है। जिनको संगठन में जुड़कर अवैध कार्यों के लिए दबाव बनाया जा रहा था। अब पुलिस तीनों बच्चों की पढ़ाई लिखाई और पुर्नवास की व्यवस्था कराएगी।
जानकारी के अनुसार, छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के ग्राम आलदंड के जंगल में 12 फरवरी की सुबह करीब 7 बजे डीआरजी, जिला बल एवं बीएसएफ की संयुक्त टीम के साथ आलदंड के जंगल में नक्सलियों के साथ मुठभेड़(Kanker Naxali Encounter) हो गई। करीब एक घंटे चली मुठभेड़ के बाद जवानों को भारी पड़ता देखकर नक्सली अपनी जान बचाकर भाग निकले। मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की सर्चिंग किया तो कुछ लोग पुलिस को देखकर जंगल में छिपते पाए गए।
नक्सलियों ने उठाकर लाया
पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़कर पूछताछ किया तो उन्होंने बताया कि वे लोग आलदंड, बिनागुंडा, वट्टेकाल, पुस्तेर के आसपास के गांव के हैं। पूछताछ के दौरान दो युवक और एक युवती से पूछताछ करने पर पता चला कि वे तीनों नाबालिग हैैं। विस्तार से पूछने पर बताए कि प्रतिबंधित माओवादी रूपी नरेटी, विजय रेड्डी, बलदेव, सुकलाल, शंकर राव, चंदर, राजू सलाम, लोकेश सलाम आदि व इनके अन्य नक्सली साथियों द्वारा उन्हें डरा धमका कर दबाव पूर्वक संगठन में काम करने जैसे सामान ढोने, खाना बनाने एवं अन्य कार्यों के लिए पकड़कर लाया गया था।
नक्सली बनाते हैं दबाव
ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि पूर्व में भी नक्सलियों(Naxalite) द्वारा ग्रामीण जन, बालक, बालिकाओं एवं उनके परिजनों को डरा धमकाकर प्रतिबंधित कार्यों में संलिप्त होने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। उक्त नाबालिगों को पुलिस बल द्वारा मुठभेड़ स्थल से सुरक्षित निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पखांजूर में भर्ती कराया गया। उपचार के बाद तीनों नाबालिग बच्चों को किशोर न्याय अधिनियम के उपबंधानुसार जिला बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। शेष ग्रामीणों को उनके परिजनों को तलब कर सुपूर्द किया गया।
प्रकरण में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी उग्रवादी संगठन द्वारा नाबालिग बच्चों को अपने विधि विरूद्ध क्रिया कलापों में संलिप्त करना पाए जाने पर थाना छोटे बेठिया में धारा 307,147,148,149 आर्म्स एक्ट अधिनिय के तहत अपराध पंजीबद्ध कर किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 83 के अधीन अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया।
दी जाएगी पढ़ाई लिखाई जैसी कई सुविधा
पुलिस अधीक्षक सलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि 12 फरवरी को आलदंड के जंगल में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़(Kanker Naxali Encounter) के बाद नक्सलियों के डेरा से तीन नाबालिग 2 बालक एवं 1 बालिका को सकुशल बरामद कर जिला बाल कल्याण समिति के परामर्श के आधार पर उनकी इच्छानुसार पढ़ाई लिखाई एवं अन्य पुनर्वास संबंधित सहायता शीघ्र उपलब्ध कराई जाएगी।
Published on:
15 Feb 2023 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allकांकेर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
