
पेट्रोल पंप में हुआ धमाका, वेन जलकर हुई खाक, दो सवार लोगों ने ऐसे बचाई अपनी जान
CG Kanker News : नगर स्थित मां काली पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेने आई एक वैन में अचानक आग लग गई। इस दौरान वैन में दो लोग सवार थे। दोनों ने समय रहते वैन से कूद कर अपनी जान बचा ली। अचानक वैन में आग भड़की तो पंप में अफरा तफरी मच गई, पर वैन में लगी आग को समय रहते काबू पा लिया गया। जिससे बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार रात करीब 9 बजे पखांजूर स्थित मां काली पेट्रोल पंप में पखांजूर निवासी शिक्षक प्रणव कीतर्निया अपनी पुरानी वैन से पेट्रोल भरवाने आया था। इस दौरान वैन में शिक्षक का एक साथी भी सवार था।
वेन में भभकी आग
दोनों वैन सवार ने पहले पंप में पेट्रोल डलवाया और वैन को महज तीन से चार मीटर दूर गए इस दौरान कार के इंजन से धुंआ उठने लगा, महज कुछ सेकेंड में धुआ आग में तब्दील हो गया। वैन मालिक प्रणव कीतर्निया ने वैन का दरवाज खोल बाहर निकल गया। (chhattisgarh news) दूसरा दरवाजा नहीं खुला तो इस कारण ड्राइवर की ओर से खोल कूद कर जान बचा ली। शिक्षक के बाहर निकलते ही वैन में आग पूरी तहर से भभक गई और दो मिनट में वैन धू धू कर जल गई। पंप परिसर के अंदर पेट्रोल भरने वाली मशीन से महज कछ ही दूरी पर वैन में आग लगी थी। (kanker hindi news) वैन में आग से पंप में अफरा तफरी का माहौल हो गया। इस दौरान अन्य लोग जो पेट्रोल लेने आए थे भाग खड़े हुए।
टल गया बड़ा हादसा
पंप कर्मचारियों ने समझदारी का परिचय देते हुए आग बुझोने के समान का उपयोग किया और गाड़ी में लगी आग बुझाने में जुट गए। (kanker news in hindi) आग पर जल्द काबू नहीं मिला तो पंप में लगे बोर से पानी की व्यवस्था कर वैन से पानी डाला तब आग बुझी और बड़ा हादसा टल गया। ज्ञात हो कि जिस वैन में आग लगी वह काफी पुरानी थी। वेहतर रखरखाब के अभाव में आग लगी। (kanker news hindi) क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुरानी गाड़ियों का उपयोग हो रहा है। (cg kanker news) ऐसे में यह वाहन अन्य लोगों के लिए खतरा बने हैं। अब ऐसे पुराने वाहनों पर पुलिस प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई कर इन्हें हटाने की मांग उठने लगी है।
Published on:
15 Jun 2023 06:12 pm
बड़ी खबरें
View Allकांकेर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
